Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भूत-प्रेत और आधी-अधूरी रहस्यमय कॉमेडी है फिल्म मुंज्या, तस्वीरों में देखें खास दृश्य। Photos

भूत-प्रेत और आधी-अधूरी रहस्यमय कॉमेडी है फिल्म मुंज्या, तस्वीरों में देखें खास दृश्य। Photos

Munjya: फिल्म में शरवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भूत-प्रेत और एक आधी-अधूरी रहस्यमय कॉमेडी,  राक्षस बन 7 साल बड़ी महीला को पाने का जनून</p></div>
i

भूत-प्रेत और एक आधी-अधूरी रहस्यमय कॉमेडी, राक्षस बन 7 साल बड़ी महीला को पाने का जनून

(फोटो- यूट्यूब)

advertisement

प्रोड्यूसर दिनेश विजान की हालिया फिल्म ने हॉरर दुनिया में तहलका मचा दिया है. बात कर रहे हैं शुक्रवार, 7 जून को रिलीज हुई फिल्म 'मुंज्या' (Munjya) की. फिल्म में एक नौजवान लड़का, जिसे अपने से 7 साल बड़ी लड़की को पाने का जुनून होता है जो उस लड़के की मौत का कारण बनती है फिर वह राक्षस बन जाता है. उसी लड़के की आत्मा 'मुंज्या' बनकर भटकने लगती है. तस्वीरों के जरिए देखिए फिल्म के कुछ रोचक सीन...

मुंज्या लोगों के बीच में मौजूद नहीं है उसे सिर्फ वहीं देख सकता है जिससे उसका खूनी रिश्ता है. फिल्म की यही कॉमेडी लोगों को सोचने पर मजबूर करती है.

(फोटो- यूट्यूब)

मुंज्या की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है एक बात साफ हो जाती है कि हॉरर में कुछ खास बात होती है. यह एक ऐसा इंसान ही कर सकता है जिसका लगाव किसी ग्रामीण इलाके से है और जो आस-पास की लोक कथाओं को समझता हो.

(फोटो- यूट्यूब)

यह भी फिल्म का एक दृश्य है. इसमें आसानी से डर जाने वाले बिट्टू को दिखाया गया है  जिसका परिवार मुंज्या के गांव से आता है.

(फोटो- यूट्यूब)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित मुंज्या, योगेश चांदेकर की कहानी और नीरेन भट की कहानी पर आधारित है.123 मिनट की यह फिल्म गर्मी की छुट्टियों में समय बिताने के लिए सुनाई गई भूत की कहानी की तरह है.

(फोटो- यूट्यूब)

फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें दो कलाकार सबसे अहम हैं. मराठी कलाकारों के रूप में सुहास जोशी हैं जिन्होंने बिट्टू की दादी का किरदार निभाया है. वहीं इसमें बिट्टू की मां के रूप में मोना सिंह और बिट्टू की चचेरी बहन के रूप में भाग्यश्री लिमये हैं.

(फोटो- यूट्यूब)

फिल्म में अभय वर्मा बिट्टू के किरदार में बिल्कुल फिट बैठते हैं.

(फोटो- यूट्यूब)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jun 2024,10:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT