Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नरगिस दत्त को याद करते हुए छलका संजय दत्त का दर्द, कहा- "बहुत याद आती हो मां"

नरगिस दत्त को याद करते हुए छलका संजय दत्त का दर्द, कहा- "बहुत याद आती हो मां"

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस दत्त का निधन 3 मई 1981 को को हुआ था.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>नरगिस दत्त को याद करते हुए छलका संजय दत्त का दर्द, कहा- "बहुत याद आती हो मां"</p></div>
i

नरगिस दत्त को याद करते हुए छलका संजय दत्त का दर्द, कहा- "बहुत याद आती हो मां"

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस दत्त (Nargis Dutt) की 43वीं डेथ एनिवर्सरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की. नरगिस दत्त का निधन 3 मई 1981 को को हुआ था. अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, "तुम्हारी याद आती है मां, भले ही आप यहां नहीं हैं, लेकिन हर पल आपके होने का एहसास होता है. हम आपको अपने दिल के करीब और यादों में रखते हैं मां, लव यू." नरगिस का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है.

आइए तस्वीरों के माध्यम से नरगिस दत्त के जीवन से जुड़ी कुछ बातों और उनकी प्रमुख फिल्मों के बारे में जानते हैं.

कोलकाता में जन्मी भारतीय सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस दत्त के बचपन का और असली नाम फातिमा रशिद था.

फोटो- स्क्रीनशॉट/ यूट्यूब

नरगिस दत्त ने साल 1935 में महज 6 साल की उम्र में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म 'तलाश-ए-हक' से की थी.

फोटो- इंस्टाग्राम

नरगिस दत्त ने महबूब खान की फिल्म "तकदीर" से बतौर लीड एक्ट्रेस की शरूआत की थी.

फोटो- इंस्टाग्राम

नरगिस ने आग (1948), अंदाज (1949), बरसात (1949), बाबुल (1950), आवारा (1951), आह (1953), श्री 420 (1955), चोरी चोरी (1956), मदर इंडिया (1957) और रात और दिन(1967) जैसी बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

फोटो- स्क्रीनशॉट/ यूट्यूब

नरगिस दत्त आखिरी बार साल 1967 की फिल्म "रात और दिन" में नजर आईं थी. 

फोटो- इंस्टाग्राम

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उनकी साल 1957 में बनी फिल्म "मदर इंडिया" ऑस्कर के लिए नोमिनेट हुई थी. यह ऑस्कर के लिए नोमिनेट होने वाली पहली फिल्म थी.

फोटो- स्क्रीनशॉट/ यूट्यूब

नरगिस को शानदार एक्टिंग करियर की वजह 1980 में राज्य सभा की सदस्यता भी मिली.

फोटो- इंस्टाग्राम

नरगिस दत्त को साल 1958 में पद्मश्री से नवाजा गया. वहीं नरगिस ने कई बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड भी जीता.

फोटो- इंस्टाग्राम

11 मार्च 1958 को नरगिस और सुनील दत्त की शादी हुई थी.

फोटो- इंस्टाग्राम

संजय दत्त अपनी मां नरगिस दत्त के साथ.

फोटो- इंस्टाग्राम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT