Home Photos Nayanthara Birthday: ईसाई से बनी हिंदू, 'जवान' की लेडी सुपरस्टार की 10 खास बातें
Nayanthara Birthday: ईसाई से बनी हिंदू, 'जवान' की लेडी सुपरस्टार की 10 खास बातें
नयनतारा अब शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
मोहन सिंह
तस्वीरें
Published:
i
कौन हैं 'जवान' की लीड एक्ट्रेस नयनतारा
namita
✕
advertisement
साउथ की फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) का 18 नवंवर को जन्मदिन है. वे 39 साल की हो गईं हैं. साउथ की ये लेडी सुपरस्टार ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में एंट्री मारी है. आज से करीब 20 साल पहले उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज वो फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. नयनतारा ने अपने बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. जिसपर उनके फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
नयनतारा ने सोशल मीडिया 'X' पर ट्वीट कर लिखा कि "बिग डे एंड इट ऑल स्टार्टेड".
नयनतारा का 18 नवंबर 1984 को एक ईसाई परिवार में जन्म हुआ था.
Photo-Mohan Singh/Quint Hindi
नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है.
Photo-Mohan Singh/Quint Hindi
नयनतारा के पिता एयरफोर्स में रहे हैं.
Photo-Mohan Singh/Quint Hindi
उनकी स्कूली शिक्षा विभिन्न शहरों में हुई.
Photo-Mohan Singh/Quint Hindi
नयनतारा ने इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई की है.
Photo-Mohan Singh/Quint Hindi
शौकिया तौर पर उन्होंने लोकल मैगजीन के लिए अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की.
Photo-Mohan Singh/Quint Hindi
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
डायरेक्टर अंतिकद ने उन्हें सबसे पहले फिल्म ऑफर की थी.
Photo-Mohan Singh/Quint Hindi
नयनतारा की रंजनीकांत के साथ फिल्म 'चंद्रमुखी' 800 दिनों तक सिनेमाघरों में चली.
Photo-Mohan Singh/Quint Hindi
नयनतारा लगभग साउथ के सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं हैं.
Photo-Mohan Singh/Quint Hindi
नयनतारा अब शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में लीड रोल में हैं.
Photo-Mohan Singh/Quint Hindi
साउथ में नयनतारा को ‘लेडी सुपरस्टार’ का तमगा मिला है
Photo-Mohan Singh/Quint Hindi
साल 2022 में नयनतारा ने विग्नेश शिवन से चेन्नई में शादी की थी. 9 अक्टूबर 2022 को नयनतारा ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया, जिसकी खबर उनके पति विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर दी.
Photo-Mohan Singh/Quint Hindi
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)