Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NED vs AFG: अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बरकरार, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया

NED vs AFG: अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बरकरार, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया

NED vs AFG World Cup 2023: नीदरलैंड टीम के चार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मैच में रन आउट हुए.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>NED vs AFG: अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बरकरार, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया</p></div>
i

NED vs AFG: अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बरकरार, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया

(फोटो: PTI)

advertisement

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 34वां मैच नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान (NED vs AFG) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस लो-स्कोरिंग मुकाबले को अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत लिया है.

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स 179 रनों पर ऑल आउट हो गई. नीदरलैंड्स टीम के लगातार चार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और स्कॉट एडवर्ड्स रन आउट हो गए. 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 32वें ओवर में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया.

अफगानिस्तान की टीम ने नीदरलैंड्स को 31.3  ओवर में 7 विकेट से हराकर इस विश्व कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है.

(फोटो: PTI)

नीदरलैंड्स टीम के खिलाफ मोहम्मद नबी ने शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने फील्डिंग करते हुए एक बल्लेबाज को रन आउट किया और गेंदबाजी करने आए नबी ने कुल  3 विकेट झटके.

(फोटो: PTI)

मैच में फील्डिंग के दौरान राशिद खान चोटिल हो गए. हालांकि, कुछ देर बाद राशिद मैदान पर वापस आ गए.

(फोटो: PTI)

नीदरलैंड्स टीम के लगातार चार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और स्कॉट एडवर्ड्स रन आउट हो गए.

(फोटो: PTI)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 47वें ओवर में 179 रनों पर ऑल आउट हो गई. नीदरलैंड्स की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सबसे अधिक 58 रनों की पारी खेली.

(फोटो: PTI)

नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स पहली गेंद पर रन आउट हो गए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

(फोटो: PTI)

ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी रहमत शाह और फजल हक फारुकी.

(फोटो: PTI)

अगर अफगानिस्तान विश्व कप में अपने बचे हुए दोनों मैच जीत लेती है और न्यूजीलैंड एक मैच हार जाती है तो  अफगानिस्तान  सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर सकती है.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT