Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Illegal 3: छोटे पर्दे पर आने के फैसले पर मुझसे कई सवाल पूछे गए : नेहा शर्मा

Illegal 3: छोटे पर्दे पर आने के फैसले पर मुझसे कई सवाल पूछे गए : नेहा शर्मा

Neha Sharma: नेहा शर्मा ने कहा, "मैं शूटिंग के दौरान बनाए गए कनेक्शन और यादों को संजोकर रखती हूं. 'इल्लीगल' मेरी जर्नी का खास प्रोजेक्ट है."

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>छोटे पर्दे पर आने के फैसले पर मुझसे कई सवाल पूछे गए  नेहा शर्मा</p></div>
i

छोटे पर्दे पर आने के फैसले पर मुझसे कई सवाल पूछे गए नेहा शर्मा

(फोटो- इंस्टाग्राम/ nehasharmaofficial)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) की मोस्ट पॉपुलर सीरीज 'इल्लीगल' रिलीज हो गई है. इसमें एक्ट्रेस ने निहारिका सिंह का किरदार निभाया है, जो बड़ी वकील बनना चाहती है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट के ऑफर के बारे में बात करते हुए बताया कि जब उनके पास इसकी स्क्रिप्ट आई, उस वक्त ओटीटी इतना बड़ा नहीं था. नेहा ने कहा, '''इल्लीगल' का ऑफर कोविड की शुरुआत से पहले मेरे पास आया था. मैं खुद को इसका हिस्सा बनने के लिए बेहद भाग्यशाली मानती हूं. उस समय ओटीटी इतना बड़ा नहीं था. छोटे पर्दे पर आने के मेरे फैसले पर मुझसे सवाल पूछे गए. मुझे गर्व है कि मैंने तब इसकी संभावना देखी और 'इल्लीगल' के लिए हां कह दिया था''

नेहा शर्मा ने कहा, ''यह मेरे करियर की सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में से एक है. इस सीरीज ने मुझे अपने स्किल्स को दिखाने और एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ने का मौका दिया है.

(फोटो- इंस्टाग्राम/ nehasharmaofficial)

उन्होंने कहा, मैं इस तरह के क्रिएटिव शो में शामिल होने के अवसर के लिए आभारी हूं. नेहा के लिए यह एक्सपीरियंस पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों तरह से शानदार रहा है.

(फोटो- इंस्टाग्राम/ nehasharmaofficial)

नेहा शर्मा ने कहा, मैं शूटिंग के दौरान बनाए गए कनेक्शन और यादों को संजोकर रखती हूं. 'इल्लीगल' मेरी जर्नी का खास प्रोजेक्ट है."

(फोटो- इंस्टाग्राम/ nehasharmaofficial)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'इल्लीगल 3' में अक्षय ओबेरॉय, पीयूष मिश्रा, सत्यदीप मिश्रा, नील भूपालम, इरा दुबे और जैन मैरी खान भी हैं. यह सब कानूनी स्ट्रगल और निजी जीवन के तानों-बानों से घिरे नजर आएंगे. बेवसीरीज की शूटिंग दिल्ली और मुंबई में हुई है. यह 29 मई को रिलीज हुई है.

(फोटो- इंस्टाग्राम/ nehasharmaofficial)

'इल्लीगल 3' की कहानी तो निहारिका सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से वकील है और जनार्दन जेटली की प्रेस्टीजियस लॉ फर्म में अपना करियर शुरू करती है.

(फोटो- इंस्टाग्राम/ nehasharmaofficial)

कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, निहारिका कई चौंकाने वाले खुलासे करती नजर आती हैं. वह दिल्ली की सबसे बड़ी वकील बनने का सपना देखती हैं.

(फोटो- इंस्टाग्राम/ nehasharmaofficial)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT