नेपाल की क्रिकेट टीम ने अपने घर में यूएई को हराकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर राउंड में एंट्री कर ली है. मैच के दौरान स्टेडियम में इतनी भीड़ जुट गई कि स्टेडियम में जगह कम पड़ गई. मैच देखने आए फैन्स ने स्टेडियम के बाहर पेड़ों पर चढ़कर मैच देखा. अब इस भीड़ के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बता दें नेपाल ने अपने फैन्स को निराश होने का मौका नहीं दिया और आईसीसी वर्ल्ड कप लीग-2 में शानदार प्रदर्शन किया है.

ग्राउंड में करीब 18000 लोगों के बैठने की जगह थी, लेकिन क्षमता से कहीं ज्यादा लोग मैदान में नजर आए.

नेपाल-यूएई के मैच में दर्शक

(फोटो: cricnepal)

नेपाल-यूएई मैच के दौरान भीड़

(फोटो: cricnepal)

नेपाल-यूएई मैच के दौरान पेड़ पर बैठे मैच देखते फैंस

(फोटो: cricnepal)

नेपाल-यूएई मैच में टीम को चीयर्स करते फैंस

(फोटो: cricnepal)

नेपाल-यूएई वनडे के दौरान अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते दर्शक

(फोटो: cricnepal)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नेपाल-यूएई मैच में नेपाल की जीत

(फोटो: cricnepal)

नेपाल-यूएई मैच के दौरान पेड़ पर बैठ मैच देखते फैंस

(फोटो: cricnepal)

नेपाल-यूएई मैच के दौरान पेड़ पर खड़े फैंस

(फोटो: cricnepal)

नेपाल-यूएई वनडे वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेट स्टेडियम.

(फोटो: cricnepal)

नेपाल-यूएई मैच के दौरान क्रिकेट स्टेडियम के बाहर फैंस का जमावड़ा.

(फोटो: cricnepal)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT