भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन (Nikhat Zareen) ने रविवार 26 मार्च को आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. जरीन (26) ने 50 किग्रा वर्ग के अंतिम बाउट में दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से हराकर बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया. आइये आपको दिखाते हैं कि मैच की कुछ तस्वीरें-

<div class="paragraphs"><p>(फोटो:BFI)</p></div>

निखत जरीन नई दिल्ली में 2023 मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में वियतनाम की गुयेन थी टैम के खिलाफ लड़ती हुई.

(फोटो:BFI)

गुयेन थी टैम के हमलों को चकमा देने के लिए निखत ने सटीक मुक्के मारकर और अपने तेज पैरों का उपयोग करके अपना दबदबा कायम रखा.

(फोटो:BFI)

निकहत जरीन ने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली वियतनामी मुक्केबाज को हराकर खिताब अपने नाम किया

(फोटो:BFI)

निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता

(फोटो:BFI)

निकहत ने वर्ल्ड चैंपियन का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया.

(फोटो:BFI)

महज 26 साल की उम्र में निकहत धीरे-धीरे बुलंदी की ऊंचाइयों तक बढ़ रहीं हैं.

(फोटो:BFI)

जीत के बाद खुशी से झूमती निकहत जरीन 

(फोटो:BFI)

निकहत जरीन ने  अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने का जश्न मनाया.

(फोटो:BFI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जीत के बाद ऊपर वाले का धन्यवाद करती हुई निकहत जरीन  

(फोटो:BFI)

"निकहत-निकहत" के' नारे लगाते फैंस का अभिवादन स्वीकार करती हुई निकहत जरीन

(फोटो:BFI)

निकहत जरीन ने वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से हराकर अपना दूसरा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता

(फोटो:BFI)

जीत के बाद इनाम लेती हुई निकहत जरीन.

(फोटो:BFI)

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन जीत के बाद दर्शकों को खिताब दिखाती हुई नजर आयी.

(फोटो:BFI)

खिताब जीतने के बाद पोडियम पर निकहत जरीन.

(फोटो:BFI)

2023 मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में जीत हासिल करने के बाद गोल्ड मेडल के साथ निकहत जरीन.

(फोटो:BFI)

मैरी कॉम के बाद एक से अधिक गोल्ड मेडल जीतने वाली निकहत जरीन दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गईं हैं.

(फोटो:BFI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT