Nitesh Pandey Death: एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. उन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में धीरज  के रोल में देखा गया था. नितेश ने अपने करियर में कई सीरियल्स और फिल्मों में अहम किरदार निभाए थे और अपनी खास पहचान बनाई थी. बता दें कि 25 साल के लंबे करियर में नितेश पांडे ने 12 फिल्मों में काम किया था. हालांकि उन्होंने 1995 में बाजी से अपनी फिल्मी करियर शुरुआत की थी. जिसके बाद मेरे यार की शादी है, सिंस, खोसला का घोसला, मदारी ,ओम शांति ओम, दबंग 2, शादी के साइड इफेक्ट्स, रंगून और बधाई दो जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए थे.

इसके अलावा नितेश तेजस, मंजिल अपनी अपनी, साया, अस्तित्व एक प्रेम कहानी, जस्टजू और दुर्गेश नंदिनी, इंडिया वाली मां, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार, हीरो-गायब मोड ऑन जैसे शो में अहम किरदार निभाए थे. इतना ही उन्हें कई वेबसीरीज में भी देखा गया था. तो आइये जानते हैं एक्टर नितेश पांडे के खास किरदार के बारें में.

अनुपमा (Anupamaa): स्टार प्लस के पॉपुलर  शो ‘अनुपमा’ में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार नितेश पांडे निभाए थे. इस सीरियल में नितेश पांडे धीरज कपूर के रोल को प्ले किया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/iamnnitheshpandey)

प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार (Pyaar Ka Dard Hai Meetha Meetha Pyaara Pyaara): दिशा परमार और नकुल मेहता स्टारर शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार' में भी नितेश पांडे नजर आए थे. इस सीरियल में नितेश पांडे ने आदित्य कुमार यानी नकुल मेहता के पिता का रोल निभाया था. बता दें कि ये सीरियल स्टार प्लस पर साल 2012 में शुरू हुआ था जो साल 2014 तक चला था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/iamnnitheshpandey)

व्हाट द फोक्स 4 (What The Folks 4): वेब सीरीज व्हाट द फोक्स 4 22 जनवरी 2022 को डाइस मीडिया पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज में एक्टर नितेश पांडे, वीर रजवंत सिंह, ईशा चोपड़ा, रवजीत सिंह, अनुला नवलेकर, दीपिका अमीन नजर आई थी.

(फोटोः इंस्टाग्राम/iamnnitheshpandey)

हीरो-गायब मोड ऑन (Hero – Gayab Mode On): इस शो में नितेश पांडे रंजीत सिधवानी का किरदार निभाया था. हीरो-गायब मोड ऑन का  प्रीमियर दिसंबर 2020 से अगस्त 2021 तक सोनी सब पर प्रसारित हुआ था, जबकि सीरीज का दूसरे सीजन का प्रीमियर अगस्त 2021 से अक्टूबर 2021 तक प्रसारित हुआ था. बता दें कि इस शो में 'अली बाबा: दास्तां-ए-काबुल' की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा भी नजर आई थी.

(फोटोः इंस्टाग्राम/iamnnitheshpandey)

कुछ तो लोग कहेंगे (Kuch Toh Log Kahenge): सोनी टीवी के पॉपुलर शो कुछ तो लोग कहेंगे में नितेश पांडे  डॉ. आशुतोष के बचपन के दोस्त अरमान के किरदार में नजर आए थे. ये सीरियल साल 2011से 2013 तक प्रसारित हुआ था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/iamnnitheshpandey)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडियावाली मां (Indiawaali Maa): सोनी टीवी पर प्रसारित सीरियल 'इंडियावाली मां' मां और बेटे के बीच संबंधों पर आधारित था. जिसमें सुचिता त्रिवेदी और अक्षय म्हात्रे अहम किरदार में नजर आए थे. जबकि नितेश पांडे इस शो में सुचिता त्रिवेदी के पति और अक्षय म्हात्रे के पिता का किरदार निभाया था. बता दें कि नितेश हसमुख के रोल में नजर आए थे. वहीं जय प्रोडक्शन द्वारा निर्मित ये शो अगस्त 2020 से फरवरी 2021 तक सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/iamnnitheshpandey)

अस्तित्व एक प्रेम कहानी (Astitva...Ek Prem Kahani): टेलीविजन का फेमस शो अस्तित्व एक प्रेम कहानी साल 2002 से 2006 तक जी टीवी पर प्रसारित हुआ था. इस शो में एक्टर नितेश पांडे डॉ. प्रणय के किरदार में नजर आए थे.

(फोटोः इंस्टाग्राम/iamnnitheshpandey)

एक रिश्ता साझेदारी का (Ek Rishta Saajhedari Ka): एक रिश्ता साझेदारी का अगस्त 2016 से मार्च 2017 तक सोनी टीवी पर प्रसारित हुई थी. इस शो में नितेश पांडे वीरेंद्र मित्तल का किरदार निभाया था. हालांकि इस शो में नितेश के अलावा किंशुक वैद्य, शिव्या पठानिया, संजय गगनानी अहम किरदार में नजर आए थे. बता दें कि इस शो का निर्माण कविता बड़जात्या प्रोडक्शंस द्वारा किया गया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/iamnnitheshpandey)

मंजिल अपनी अपनी (Manzilein Apani Apani): साल 2001 में  जी टीवी पर प्रसारित सीरियल मंजिल अपनी अपनी में नितेश पांडे अहम किरदार में नजर आए थे, जो दो चचेरे भाई राहुल और अंकुश के जीवन पर आधारित था. इस सीरियल में नितेश अंकुश का किरदार निभाया था. बता दें कि इस सीरयल डिंपल गांगुली, प्राची शाह जैसे कलाकार नजर आए थे जबकि सीरियल को निर्देशक अनुराग बसु द्वारा निर्देशित किया गया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/iamnnitheshpandey)

तेजस (Tejas): 1990 में एक थिएटर कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले नितेश साल 1995 में सीरियल तेजस से टेलीविजन पर डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई थी. हालांकि उनका ये शो ज्यादा दिन तक नहीं चला था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/iamnnitheshpandey)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT