Home Photos सिर पर दउरा लेकर घाट पहुंचे चिराग, CM नीतीश, तेजस्वी समेत नेताओं ने कैसे मनाया छठ
सिर पर दउरा लेकर घाट पहुंचे चिराग, CM नीतीश, तेजस्वी समेत नेताओं ने कैसे मनाया छठ
Chhath 2023: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर हर साल छठ पर्व मनाया जाता है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
सिर पर दउरा लेकर घाट पहुंचे चिराग, CM नीतीश, तेजस्वी समेत कैसे नेताओं ने मनाया छठ
(फोटों: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
चार दिवसीय छठ महापर्व (Chhath 2023) का आज यानि सोमवार, 20 नवंबर को आखिरी दिन है. पूरे देश में श्रद्धालु ने घाटों पर सूर्य देवता का नमन किया. आज उगते सूर्य को अर्घ्य को दिया गया, जिसके बाद यह महापर्व संपन्न हो गया. वहीं, बिहार के नेताओं के भी घर में छठ का महापर्व मना. कोई सिर पर दउरा रख घाट पर पहुंचा तो किसी ने घर में ही छठी मईया की अराधना की. देखें तस्वीरों में नेताओं ने कैसे मनाया छठ?
पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर छठ का पर्व मनता है. महापर्व के आखिरी दिन उगते सूर्य को जल देते नीतीश कुमार
फोटो-पीटीआई
उगते सूर्य को अर्घ्य देने से पहले घाटों का निरीक्षण करने बिहार के डिप्टी सीएम तेजप्रताप यादव और मंत्री तेजस्वीय यादव पटना के घाट पर पहुंचे.