लास एंजिलस में ऑस्कर अपने नाम कर 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' (The Elephant Whisperers Oscar) की निर्माता गुनीत मोंगा शुक्रवार तड़के मुंबई हवाई अड्डे पर उतरीं, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. फोटोग्राफरों ने ऑस्कर जीतने पर उन्हें अपनी प्रतिक्रिया देने को कहा, लेकिन सुरक्षाकर्मियों से घिरी होने के चलते वह कार में बैठकर चली गईं. मोंगा ने अपने प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड को बहुत प्यार से संभालकर रखा, कार में भी उन्होंने इस अवॉर्ड को सीने से लगाकर रखा. फैंस द्वारा शानदार स्वागत करने पर मोंगा ने उनका अभिवादन किया. अपनी शॉर्ट डॉक्युमेंट्री से पूरे विश्न में पहचान बनाने के बाद घर लौटी मोंगा ने भारत का सर गर्व से उठा दिया.आईएएनएस 

<div class="paragraphs"><p>आईएएनएस&nbsp;</p></div>

भारत के लिए ऑस्कार जीत कर लेकर आईं द एलिफेंट व्हिस्पर्स की निर्माता गुनीत मोनगा ने एयरपोर्ट पर सबके संग बांटी खुशी,फैंस को दिखाया ऑस्कार. तस्वीरों में अवार्ड हाथ में लें गुनीत की खुशी साफ झलक रही है. 

आईएएनएस 

फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा शुक्रवार तड़के मुंबई हवाई अड्डे पर ऑस्कर ट्रॉफी लेकर उतरीं. उनका शानदार स्वागत किया गया. ऑस्कर विजेता शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' की प्रोड्यूसर मोंगा सुबह 3 बजे के बाद मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं,

पीटीआई

फैंस ने मोंगा का स्वागत किया, वहीं तस्वीरों में कोरयोग्राफर राघव जुयाल भी नज़र आए.

पीटीआई

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फैंस द्वारा शानदार स्वागत करने पर मोंगा ने उनका अभिवादन किया. ट्राफी को हाथ में लिये मुस्कुराती हुई नज़र आईं

आईएएनएस 

मोंगा ने अपने प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड को बहुत प्यार से संभालकर रखा. कार में भी उन्होंने इस अवॉर्ड को सीने से लगाकर रखा.

आईएएनएस 

12 मार्च 2023 को लॉस एंजिल्स में ऑस्कर के विजेताओं को सम्मानित किया गया.गुलाबी साड़ी में मज़बूती और गर्व से ऑस्कर पकड़ मुस्कुराती दिखी गुनीत मोंगा.गुनीत भारत के सफल प्रोड्यूसर में से एक है,मोंगा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर,द लंच बॉक्स,मसान जैसी सुपर हिट फिल्में प्रोड्यूस की.

इंस्टाग्राम

द एलिफेंट व्हिस्पर्स को शोर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री में ऑस्कर से सम्मानित किया गया.इस केटगरी में शोर्ट डॉक्यूमेंट्री होलआउट,हाओ डु यु मेजर अ इयर,द मार्था मिशेल इफेक्ट को भी नोमिनेट किया गया था लेकिन सबको पछाड़ कर द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने यह ऑस्कर अपने नाम कर लिया.

ट्विटर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT