Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वॉर्नर-मार्श की आंधी, जंपा का जादू, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को ऐसे किया चित| Photos

वॉर्नर-मार्श की आंधी, जंपा का जादू, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को ऐसे किया चित| Photos

PAK vs AUS World Cup 2023: 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ही ढेर हो गई.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>क्रिकेट वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया है.</p></div>
i

क्रिकेट वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया है.

(फोटो: PTI)

advertisement

क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का 18वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच कर्नाटक के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से जीत लिया है.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. कंगारू टीम ने डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के शतक के दमपर 50 ओवर में 367 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ही ढेर हो गई. इस विश्व कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को दो मैच में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप 4 में पहुंच गई है.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ. कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी की.

(फोटो: PTI)

मिचेल मार्श ने 108 गेंदों पर 10 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 121 रन ठोके जबकि वॉर्नर ने 124 गेंदों पर 163 रन की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाए. वनडे करियर में वॉर्नर का यह 21वां और वर्ल्ड कप में 5 शतक है.

(फोटो: PTI)

मैच के दौरान पाकिस्तान टीम को खराब फिल्डिंग का भी खामियाजा उठाना पड़ा. पहली बार 5वें ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर उसामा मीर ने वॉर्नर का कैच छोड़ दिया, तब वॉर्नर मात्र 10 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. इसके बाद 33वें ओवर में अब्दुल्लाह शफीक ने उसामा की गेंद पर वॉर्नर का कैच छोड़ दिया. तब वॉर्नर 123 रन पर खेल रहे थे.

(फोटो: PTI)

सलामी बल्लेबाज वॉर्नर और मिचेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका.  ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर भी फेल रहा. मैक्सवेल 0, स्मिथ 7, स्टोयनिस 21 और इंगलिस 13 रन ही बना सके.

(फोटो: PTI)

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 5 विकेट और हारिस रउफ ने 3 विकेट झटके.

(फोटो: PTI)

368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की भी जबरदस्त शुरूआत रही. ओपनर इमाम-उल-हक और शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी हुई.

(फोटो: PTI)

इस मैच में एडम जैम्पा का कहर देखने को मिला. जैम्पा ने मैच में कुल 4 विकेट लिए.

(फोटो: X)

पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर भी इस मैच में फ्लॉप साबित हुआ. न तो कप्तान बाबर का बल्ला चला और न ही रिजवान टीम को जीत दिला सके.

(फोटो: PTI)

पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रनों पर ऑल आउट हो गई. और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से मैच जीत लिया.

(फोटो: PTI)

अगर प्वाइंट टेबल की बात करें तो पाकिस्तान को हराकर कंगारू टीम टॉप 4 में पहुंच गई है. वहीं पाकिस्तान की टीम लगातार 2 मैच हारकर 5वें नंबर पर है.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT