Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement Outfit: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शनिवार, 14 मई को दिल्ली में सगाई हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. राघव और परिणीति ने बहुत ही खूबसूरत, प्यारभरे मैसेज के साथ अपने सोशल हैंडल पर सगाई की तस्वीरें शेयर कीं. इन बेहद खूबसूरत, रोमांटिक और ड्रीमी इंगेजमेंट पिक्चर्स में जिस चीज ने हमारा सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो था परिणीति का सिपल सगाई लुक. आइये तस्वीरों में कपल के आउटफिट से लेकर उनके मेकअप तक के बारे में जानते हैं.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोः परिणीति चोपड़ा)</p></div>

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की बीते दिन दिल्ली में सगाई हो गई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

(फोटोः परिणीति चोपड़ा)

कपल ने सगाई समारोह के लिए पेस्टल कलर का आउटफिट चुना था.

(फोटोः पीटीआई)

परिणिती चोपड़ा मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के पेस्टल कुर्ता में नजर आईं. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.

(फोटोः परिणीति चोपड़ा)

जबकि राघव चड्ढा की आउटफिट को पवन सचदेवा ने डिजाइन की है.

(फोटोः पीटीआई)

परिणिती चोपड़ा ने अपनी सगाई के लिए आईवरी कलर के एथनिक कुर्ता को चुना था. साथ ही परिणीति ने दुपट्टा कैरी किया था, जिस पर हैवी एंब्रायडरी वर्क किया गया था.

(फोटोः परिणीति चोपड़ा)

परिणीति ने दाएं हाथ में मैचिंग रिंग और हैवी पर्ल इयररिंग्स पहना था. इस तस्वीर में उन्होंने अपनी सगाई वाली रिंग को भी फ्लॉन्ट किया है. वहीं मैचिंग मांग टीका परिणीति के खूबसूरत को और चार चांग लगा रहा था. 

(फोटोः परिणीति चोपड़ा)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बात करें उनके मेकअप की तो परिणीति ने ग्लोसी मेकअप कैरी किया और लिप्स के लिए उन्होंने डार्क आईवरी कलर चूज किया था. वहीं सगाई के लिए परिणीति ने लाइट वेवी हेयरस्टाइल रखा था.

(फोटोः पीटीआई)

वहीं राघव चड्ढा भी आईवरी कलर की अचकन ड्रेस में नजर आए. राघव चड्ढा की ड्रेस को उनके अंकल पवन सचदेवा ने डिजाइन किया था.

(फोटोः पीटीआई)

सगाई समारोह के दौरान परिणीति चोपड़ा, मंगेत्तर राघव चड्ढा के लिए माही गाने की धुन पर गुनगुनाती हुई नजर आई.

(फोटोः परिणीति चोपड़ा)

राघव-परिणीति ने शनिवार को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई.

(फोटोः AAP)

कार्यक्रम की शुरुआत सिखों की पारंपरिक प्रार्थना 'अरदास' से हुई.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

भजन गायन होने के बाद गुरुद्वारे का रुख किया गया.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

शुकुमणि साहिब द्वारा सिख ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के अंश का भी पाठ किया गया.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT