Parkinson's Care Tips: पार्किंसन रोग एक प्रकार का प्रोग्रेसिव न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है. इसकी वजह से मरीज का चलना-फिरना प्रभावित होता है और प्रभावित व्यक्ति के शरीर में कंपन, लड़खड़ाना, कसावट, संतुलन और कोआर्डिनेशन (coordination) में कठिनाई पेश आती है. पार्किंसन रोग काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि इसके लक्षण दूसरे मेडिकल कंडिशंस के साथ मिलकर काफी भ्रम पैदा कर सकते हैं.
इसलिए पार्किंसन रोग का संदेह होने पर इस पूरे मामले को गंभीरता से लें और डॉक्टर की सलाह अवश्य लें. पार्किंसन से ग्रस्त मरीज की देखभाल काफी चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन कुछ टिप्स को अपनाकर आप इसे आसान बना सकते हैं. फिट हिंदी ने फरीदाबाद के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में डायरेक्टर- न्यूरोलॉजी, डॉ. कुणाल बहरानी से जाना पार्किंसन रोगियों की देखभाल का सही तरीका.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)