Home Photos संसद के मानसून सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक, NDA-'INDIA' से कौन-कौन शामिल?| Photos
संसद के मानसून सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक, NDA-'INDIA' से कौन-कौन शामिल?| Photos
Parliament Monsoon Session: 20 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
संसद के मानसून सत्र से पहले हुई ऑल पार्टी मीटिंग की तस्वीर.
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
Parliament Monsoon Session:संसद के मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई (बुधवार) को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें सभी दल के नेता शामिल हुए. बैठक में सत्र से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. 20 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा. बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार नियम के तहत हर मसले पर चर्चा के लिए भी तैयार है. जानकारी के अनुसार, संसद के इस सत्र में कुल 31 बिल पेश करने की तैयारी है. देखिए ऑल पार्टी मीटिंग से जुड़ी तस्वीरें
सर्वदलीय बैठक में शामिल होने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन भी शामिल हुए.
(फोटो: PTI)
नई दिल्ली में संसद के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर सर्वदलीय बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और अन्य नेताओं के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
संसद के सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की परंपरा रही है, जिसमें विभिन्न दल अपने मुद्दों को रखते हैं. इस बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्री शामिल होते हैं.
(फोटो: PTI)
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश और प्रमोद तिवारी, और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा और टी.आर.बालू ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल हुए.
(फोटो: PTI)
संसद के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी सर्वदलीय बैठक में शामिल होने पहुंचे.