Home Photos गैलरी से कूदे, हाथ में गैस स्प्रे, ‘पकड़ो-पकड़ो’ की गूंज.. जब संसद में मचा कोहराम| Photos
गैलरी से कूदे, हाथ में गैस स्प्रे, ‘पकड़ो-पकड़ो’ की गूंज.. जब संसद में मचा कोहराम| Photos
Parliament Security Breach: पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
गैलरी से कूदे, हाथ में गैस स्प्रे, ‘पकड़ो-पकड़ो’ की गूंज.. जब संसद में मचा कोहराम| Photos
(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा एडिटेड)
✕
advertisement
संसद भवन हमले की बरसी पर संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक (Parliament Security Breach) हुई है. बुधवार, 13 दिसंबर को लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही के दौरान दर्शकदीर्घा से दो युवक कूद कर सीधे सांसदों के बीच पहुंच गए, उनमें से एक युवक लोकसभा स्पीकर की कुर्सी की तरफ भागा. उन्होंने लोकसभा में कलर गैस स्प्रे किया. इसके साथ ही नारेबाजी की. सदन में मौजूद सांसदों ने युवक को पकड़ा. इस मामले में पुलिस ने संसद के अंदर घुसे दो युवकों और संसद के बाहर से एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है. तस्वीरों में देखिए लोकसभा में क्या कुछ हुआ.
संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए.
(फोटो: PTI)
ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. तभी एक शख्स ने सदन में पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी. इस दौरान संसद में अफरा-तफरी मच गई.
(फोटो: PTI)
लोकसभा में मौजूद सांसदों ने युवकों को पकड़ लिया. इस दौरान सांसदों ने उनकी जमकर पिटाई भी की. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सांसदों की दिलेरी की तारीफ की है.
(फोटो: PTI)
बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जो लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन के समय सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे थे, उन्होंने कहा, दो लोग गैलेरी में से सीधे सदन की कार्यवाही दौरान अंदर कूदे, उन्होंने अपने जूते में से कुछ निकाला, जिससे कुछ आवाज आई और फिर पीला धुंआ फैल गया, इसके बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया.
(फोटो: PTI)
इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और बहुत गंभीर है. उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. सदन में सुरक्षा को लेकर व्यापक समीक्षा की जाएगी."
(फोटो: X)
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "तथ्य यह है कि इन लोगों को स्पष्ट रूप से सत्ताधारी पार्टी के एक मौजूदा सांसद द्वारा प्रायोजित किया गया था. ये लोग स्मोक पिस्टल लेकर आए थे, जो दर्शाता है कि एक गंभीर सुरक्षा चूक है. उन्होंने न केवल स्मोक पिस्टल चलाई बल्कि कुछ ऐसे नारे भी लगाए जो हममें से कुछ लोग नहीं सुन पाए. पुराने भवन की व्यवस्थाओं की तुलना में सुरक्षा की दृष्टि से नया भवन बहुत अच्छी तरह से तैयार नहीं किया गया लगता है."
(फोटो: X)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दो घुसपैठियों को संसद के अंदर से और दो को बाहर से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम ने संसद परिसर से सबूत जुटाए हैं.
(फोटो- पीटीआई)
दिल्ली पुलिस ने बताया कि संसद भवन के बाहर से दो लोग नीलम और अमोल को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से मोबाइल फोन, कोई बैग या पहचान पत्र नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का दावा है कि वे खुद संसद पहुंचे और उन्होंने किसी भी संगठन से जुड़ने से इनकार किया है. आरोपियों से पूछताछ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.
(फोटो: PTI)
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन की घटना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, "मामला बहुत गंभीर है, यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है. यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग अंदर कैसे आ पाए और सुरक्षा में सेंध लगाई."
(फोटो: PTI)
संसद की सुरक्षा में चूक ऐसे दिन हुई, जब आज संसद भवन पर हमले की 22वीं बरसी है. 13 दिसंबर 2001 में आतंकियों ने संसद भवन पर हमला किया था. इस हमले में 9 जवान शहीद हुए थे. जबकि 5 आतंकी मारे गए थे.