Home Photos Parliament Security Breach:लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा,शाह के इस्तीफे की मांग-Photos
Parliament Security Breach:लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा,शाह के इस्तीफे की मांग-Photos
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद की सुरक्षा व्यवस्था से सरकार का संबंध नहीं है, यह उनकी जिम्मेदारी है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Parliament Security Breach:लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा,शाह के इस्तीफे की मांग-Photos
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
Parliament Security Breach: लोक सभा की सुरक्षा में बुधवार (13 दिसंबर) को हुई चूक के मामले में गुरुवार (14 दिसंबर) को भी सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष सरकार की तरफ से जवाब की मांग करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारे लगा रहा था, जिस पर नाराजगी जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद की सुरक्षा व्यवस्था से सरकार का संबंध नहीं है, यह उनकी जिम्मेदारी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर अराजक स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया.
(फोटो: PTI)
सदन में विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहने पर स्पीकर ओम बिरला ने लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी.
(फोटो: PTI)
राजनाथ सिंह ने भी बुधवार की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जो हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था, सबने उसकी भर्त्सना की है.
(फोटो: PTI)
गुरुवार को 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने सरकार के जवाब और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारे लगाना शुरू कर दिया. तस्वीर में सदन में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़
(फोटो: PTI)
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ सदन में कार्यवाही के दौरान सांसदों को कुछ कहते हुए.
(फोटो: PTI)
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
(फोटो: PTI)
लोकसभा के बाहर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, "बेरोजगारी इस हमले के पीछे एक वजह है. रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं. मैं किसी का समर्थन नहीं करता. लेकिन वो जो कह रहे हैं कि बेरोजगारी है, हमारा पेट पालना मुश्किल है. यहीं बात हम कर रहे हैं."