Home Photos Parsi New Year: धूमधाम से मना पारसी समुदाय का नया साल 'नवरोज' | Photos
Parsi New Year: धूमधाम से मना पारसी समुदाय का नया साल 'नवरोज' | Photos
Navroz के साथ पारसी समुदाय के नए साल की शुरुआत होती है. जानिए इसका इतिहास
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
नवरोज के अवसर पर एक पारसी परिवार.
(फोटो:PTI)
✕
advertisement
देशभर में बुधवार, 16 अगस्त को पारसी समुदाय (Parsi Community) ने अपना नववर्ष 'नवरोज' (Navroz) धूमधाम से मनाया. नवरोज (Navroz) दो पारसी शब्दों नव और रोज से मिलकर बना है, जिसका मतलब होता है - नया दिन. इस दिन के साथ पारसी समुदाय के नए साल की शुरुआत होती है.
देशभर में बुधवार, 16 अगस्त को पारसी समुदाय ने अपना नववर्ष 'नवरोज' धूमधाम से मनाया. अहमदाबाद में नव वर्ष के अवसर पर एक-दूसरे को बधाई देतीं पारसी समुदाय की महिलाएं.
(फोटो:PTI)
अभिनेता बोमन ईरानी ने भी पूरे उल्लास के साथ नवरोज मनाया. इस मौके पर बोमन ईरानी अपनी पत्नी के साथ मुंबई के एक मंदिर में नजर आए.
(फोटो:PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुंबई में पारसी समुदाय का एक परिवार नए साल पर एक मंदिर में जाताहुआ.
(फोटो:PTI)
नवरोज को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखने को मिला.
(फोटो:PTI)
नवरोज पर्व के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पारसी समुदाय को बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, "पारसी समुदाय ने अपनी दूरदर्शिता, कड़ी मेहनत, महानगरीय दृष्टिकोण और उद्यमिता की भावना के माध्यम से हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है".
(फोटो:ट्विटर)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नवरोज पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि,"भारत पारसी समुदाय की संस्कृति और परंपराओं पर बहुत गर्व करता है. इस समुदाय ने हमारी राष्ट्रीय प्रगति को उल्लेखनीय रूप से समृद्ध किया है. मैं खुशियों, उत्कृष्ट स्वास्थ्य और समृद्धि से भरे वर्ष के लिए प्रार्थना करता हूं".