पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में निधन हो गया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वह अमीलाइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे. इस बीमारी की शिकायत के बाद मुशर्रफ को पिछले साल 10 जून को दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो धीरे-धीरे मल्टी ऑर्गन फेल्योर मे बदल गया. उन्हें पिछले साल जून में वेंटिलेटर पर रखा गया था. लंबे समय की बीमारी के बाद आज उनका निधन हो गया.
आइये तस्वीरों में पाकिस्तान का तानाशाह बनने से भगौड़ा होने तक, मुशर्रफ की जिंदगी पर एक नजर डालते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)