पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ  का 79 साल की उम्र में निधन हो गया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वह अमीलाइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे. इस बीमारी की शिकायत के बाद मुशर्रफ को पिछले साल 10 जून को दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो धीरे-धीरे मल्टी ऑर्गन फेल्योर मे बदल गया. उन्हें पिछले साल जून में वेंटिलेटर पर रखा गया था. लंबे समय की बीमारी के बाद आज उनका निधन हो गया.

आइये तस्वीरों में पाकिस्तान का तानाशाह बनने से भगौड़ा होने तक, मुशर्रफ की जिंदगी पर एक नजर डालते हैं.

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अपनी पत्नी साहेबा के साथ

फोटो- विकी बॉयो

मुशर्रफ ने 2001 में पाकिस्तानी सेना ज्वाइन की थी

फोटो -  VintagePakistan

कारगिल युद्ध का मास्टरमाइंड परवेज मुशर्रफ को ही माना जाता है

(फोटो: ट्विटर)

2001 में भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की वार्ता उस समय वैश्विक मीडिया में चर्चा का विषय बनी. हालांकि बातचीत विफल रही.

फोटो-पीटीआई

2001 में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अपनी पत्नी बेगम सहबा के साथ नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और सायरा बानो से मिले.

(फोटो-पीटीआई)

2001 में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में मिलते हुए.

(फोटो-पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अपनी पत्नी बेगम सहबा के साथ आगरा में ताजमहल पहुंचे थे.

(फोटो-पीटीआई)

2004 में पाकिस्तान के रावलपिंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैच के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ

(फोटो-पीटीआई)

परवेज मुशर्रफ और भारतीय क्रिकेटर एम.एस. धोनी पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैच के दौरान (2006 की फाइल फोटो)

(फोटो-पीटीआई)

मुशर्रफ ने 2001 में अपनी जमीन का इस्तेमाल अमेरिका को मिलिट्री बेस के तौर पर करने दिया, जिससे आगे चलकर पाक कई साल तक आतंक की राजनीति में फंसा रह गया. अमेरिकी ज्वाइंट CIOS के साथ मुशर्रफ

सोर्स: विकीमीडिया कॉमन्स

24 जनवरी,2002 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ह्यूमन डेवलपमेंट फोरम में संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान से बातचीत करते हुए

Photo-Twitter

अमीलाइडोसिस के इलाज के लिए मुशर्रफ को दुबई के अस्पताल में शिफ्ट किया गया था.

Photo-Twitter

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT