कहते हैं तस्वीरें बोलती हैं. तस्वीरें कभी हंसाती हैं तो कभी उदास कर जाती हैं. कभी एक नई सोच को जन्म देती हैं, तो कभी हमारे देखने के नजरिए को ही बदल देती हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें हम लाए हैं इस हफ्ते आपके लिए.

श्रीनगर में स्कूली बच्चों को साइकिल पर बिठा कर ले जाता शख्स (फोटो: रियूटर्स/दानिश इस्माईल)
कोच्ची के वेमबनन्द झील में एक मछुआरा अपने परिवार को टोकरीनुमा बोट में बिठा कर ले जाता हुआ (फोटो: रॉयटर्स/सिवाराम)
हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी मीट की बंद दुकान के बाहर बैठा दुकान का मालिक (फोटो: रॉयटर्स/मैकनॉटेन)
केरल के कोडुंगल्लूर शहर में वार्षिक कोडुंगल्लूर भाराणी फेस्टिवल के दौरान तलवारों के साथ डांस करते भक्त (फोटो: रॉयटर्स/अभिषेक एन चिनप्पा)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
श्रीनगर से 60 किमी दक्षिण में यारीपोरा में कश्मीरी लोग आतंकवादी तौसीफ अहमद वाघे के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेते हुए. पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में तीन नागरिकों के साथ आतंकी तौसीफ भी मारा गया था. (फोटो: एपी फोटो / मुख्तार खान) 
एक तिब्बती भिक्षु धर्मशाला के त्सग्लखांग मंदिर में अपने कमरे के बाहर खड़ा है. (फोटो: रॉयटर्स/अदनान अबीदी)
अहमदाबाद में एक मंदिर के बाहर पीने के लिए पानी भरती लड़की (फोटो: रॉयटर्स/अमित डेव)
कोलकाता में सड़क किनारे भगवान शिव के पोस्टर के पास आराम करते कुछ लोग (फोटो: रॉयटर्स /रुपाक डी चौधरी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT