बिहार में गुरुवार की रात से लगातार हो रही बारिश और कुछ इलाकों में गंगा के उफान के चलते पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी पटना की सभी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में पानी घुस गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पटना सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है. पटना की कई सड़कों पर दो से चार फीट तक पानी बह रहा है.
सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और जेडीयू नेता अजय आलोक के पटना स्थित घर में पानी भर गया है. भारी बारिश से ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं और जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है. बिहार में बारिश और बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या 17 हो चुकी है. तस्वीरों में देखिए बिहार में बारिश के कहर की चंद झलकियां.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)