Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाथ मिलाया,गले लगाया,लगे ठहाके...व्हाइट हॉउस में जब मिले PM मोदी-बाइडेन | Photos

हाथ मिलाया,गले लगाया,लगे ठहाके...व्हाइट हॉउस में जब मिले PM मोदी-बाइडेन | Photos

PM Narendra Modi अमेरिका के तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>हाथ मिलाया,गले लगाया,लगे ठहाके...व्हाइट हॉउस में जब मिले PM मोदी-बाइडेन | Photos</p></div>
i

हाथ मिलाया,गले लगाया,लगे ठहाके...व्हाइट हॉउस में जब मिले PM मोदी-बाइडेन | Photos

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं. गुरुवार, 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उनका भव्य स्वागत किया. नरेंद्र मोदी ने अपनी स्पीच में कहा कि पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं. लेकिन पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं. तस्वीरों में देखिए नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात के पल.

गुरुवार, 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे जहां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनका भव्य स्वागत किया.

(फोटो: पीटीआई)

PM मोदी ने कहा पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं. लेकिन पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं.

(फोटो: पीटीआई)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे जहां  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने उनका स्वागत किया.

(फोटो: पीटीआई)

PM मोदी ने कहा आज व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत समारोह से एक प्रकार से भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान और गौरव है.ये सम्मान अमेरिका में रहने वाले 4 मिलियन से अधिक भारतीय लोगों का भी सम्मान है.

(फोटो: पीटीआई)

PM मोदी ने कहा पोस्ट कोविड काल में विश्व व्यवस्था एक नया आकार ले रहा है. इस कालखंड में भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी. दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धता के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

PM मोदी ने कहा भारतीय समुदाय के लोग अपने टैलेंट से अमेरिका में भारत की शान बढ़ा रहे हैं. आप सब हमारे संबंधों की असली ताकत हैं

(फोटो: पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा मैं सम्मानित हूं कि लगभग 15 साल वर्षों में पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका भारत गणराज्य के लिए एक आधिकारिक राजकीय यात्रा की मेजबानी कर रहा है.

(फोटो: पीटीआई)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा प्रधानमंत्री आपका फिर से स्वागत है. मैंने हमेशा विश्वास किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता 21वीं सदी के सबसे अहम संबंधों से एक है.

(फोटो: पीटीआई)

PM मोदी ने कहा जिस गर्मजोशी से आपने मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया उसके लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं. मैं विशेष रूप से आपका आभार व्यक्ति करता हूं कि आज आपने व्हाइट हाउस का द्वार भारतीय समुदाय के लोगों के लिए खोले.

(फोटो: पीटीआई)

PM मोदी ने कहा आप हमेशा भारत के शुभचिंतक रहे हैं और जब भी आपको अवसर मिला आपने हमेशा भारत-अमेरिका के रिश्तों को ताकत दी है. मुझे याद है कि 8 साल पहले आपने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल में महत्वपूर्ण बात कही थी. आपने कहा था कि 'हमारा लक्ष्य भारत का सबसे अच्छा मित्र बनना है'.आपके यह शब्द आज भी गूंज रहे हैं.

(फोटो: पीटीआई)

PM मोदी ने कहा जब कभी दो देशों के बीच बात की जाती है तो अकसर औपचारिक सांझा ब्यान, काम करने वाला समहू और आमतौर पर उसी दायरे पर बात होती है. इसका अपना महत्व है लेकिन भारत अमेरिका के रिश्तों का असली इंजन हमारे मज़बूत लोगों से लोगों का रिश्ता है. इस इंजन की जोरदार दहाड़ हमने व्हाइट हाउस के बाहर सुनी थी.

(फोटो: पीटीआई)

PM मोदी ने कहा आज की तेजी से बदल रहे वैश्विक स्थिति में सभी की नज़र विश्व के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत और अमेरिका पर है. मेरा मानना है कि हमारी रणनीतिक साझेदारी मानव जाति के कल्याण, वैश्विक शांति और स्थिरता, लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाली सभी ताकतों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

(फोटो: पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT