Home Photos 'क्या अल्पसंख्यकों को कांग्रेस हटाना चाहती है?जाति गणना पर PM मोदी की 7 बड़ी बातें
'क्या अल्पसंख्यकों को कांग्रेस हटाना चाहती है?जाति गणना पर PM मोदी की 7 बड़ी बातें
PM Modi on Caste Census: प्रधानमंत्री का जाति गणना पर बयान बिहार में जाति सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी होने के बाद आया है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
जातिगत जनगणना पर PM मोदी का कांग्रेस पर हमला
(फोटो: PM Modi/X)
✕
advertisement
'देश में गरीबों से बड़ी कोई आबादी नहीं', जातिगत जनगणना पर पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 03 अक्टूबर को कहा कि कांग्रेस को यह साफ करना चाहिए कि क्या आबादी के अनुपात में अधिकार दिए जा सकते हैं? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीब लोगों का है.
कांग्रेस के नेता कहते हैं- जिनती आबादी, उतना हक. मैं कहता हूं, इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है, तो वह गरीब है.
क्विंट हिंदी
क्या अल्पसंख्यकों को कांग्रेस हटाना चाहती है? सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदू आगे बढ़कर अपने सारे हक ले लें क्या?
क्विंट हिंदी
कांग्रेस किसी भी कीमत पर देश के हिंदुओं को बांटकर भारत को तबाह कर देना चाहती है. कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है.
क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अगर हक की बात करनी है तो मैं कहना चाहूंगा, इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला हक भारत के गरीबों का है.
क्विंट हिंदी
गरीब चाहे दलित हो, गरीब चाहे पिछड़ा हो, गरीब चाहें आदिवासी हो, गरीब चाहें सामान्य वर्ग से हो, हमें गरीब की चिंता करनी है.
क्विंट हिंदी
कांग्रेस कह रही है आबादी तय करेगी कि पहला हक किसका होगा. यानी क्या अब अल्पसंख्यकों का हक कांग्रेस कम करना चाहती है?
क्विंट हिंदी
मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी जाति है. यही सबसे बड़ी बिरादरी है. अगर गरीब का भला हो गया तो देश का भला अपने आप हो जाएगा.