Home Photos PM मोदी ने कालाराम मंदिर में की सफाई, जनता से स्वच्छता अभियान चलाने की अपील |Photos
PM मोदी ने कालाराम मंदिर में की सफाई, जनता से स्वच्छता अभियान चलाने की अपील |Photos
पीएम मोदी ने कहा, "14 जनवरी से आसपास के मंदिरों की स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें."
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
PM मोदी ने कालाराम मंदिर में की सफाई, जनता से स्वच्छता अभियान चलाने की अपील |Photos
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
✕
advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार, 12 जनवरी को नासिक (Nashik) के दौरे पर रहे. यहां सबसे पहले उन्होंने डेढ़ किमी का रोड शो किया. इसके बाद कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर में साफ-सफाई की और स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. पीएम ने खुद मंदिर में पोछा भी लगाया. इसके साथ ही उन्होंने देश की जनता से तीर्थ स्थानों, मंदिरों में साफ सफाई और स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की है. पीएम ने कहा, "14 जनवरी से आसपास के मंदिरों की स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें."
नासिक के कालाराम मंदिर में साफ-साफई करते हुए प्रधानमंत्री मोदी.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में खुद पोछा लगाया.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
पीएम ने आम लोगों से मंदिरों में साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की है.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, "मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं. आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है. मैं देशवासियों से अपना आग्रह फिर दोहराऊंगा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें."
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने सत्संग में भी हिस्सा लिया.
(फोटो: X)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, "श्री कालाराम मंदिर में, मुझे संत एकनाथ जी द्वारा मराठी में लिखी गई भावार्थ रामायण के छंदों को सुनने का मौका मिला, जिसमें प्रभु श्री राम की अयोध्या वापसी का वर्णन किया गया है."
(फोटो: X)
इसके साथ ही पीएम ने कहा, "भक्ति और इतिहास से गूंजता यह पाठ एक बहुत ही खास अनुभव था."
(फोटो: X)
मंदिर में पूजा-पाठ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दिव्य वातावरण से अविश्वसनीय रूप से धन्य महसूस कर रहा हूं. वास्तव में विनम्र और आध्यात्मिक अनुभव. देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की."
(फोटो: X)
कालाराम मंदिर में सफाई अभियान चलाने के बाद पीएम मोदी ने नासिक के रामकुंड में पूजा-अर्चना की.
(फोटो: X)
प्रधानमंत्री मोदी ने नासिक में नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन भी किया.