Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Diwali: "अद्भुत, दिव्य.." PM मोदी ने शेयर की अयोध्या की Photos, राष्ट्रपति से की मुलाकात

Diwali: "अद्भुत, दिव्य.." PM मोदी ने शेयर की अयोध्या की Photos, राष्ट्रपति से की मुलाकात

Diwali 2023 Photos: पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM मोदी ने शेयर की अयोध्या की Photos</p></div>
i

PM मोदी ने शेयर की अयोध्या की Photos

(फोटो- एक्स)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में "दीपोत्सव" को "अद्भुत, दिव्य और अविस्मरणीय" बताया और वहां की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर कहा कि पूरा देश अयोध्या में जलाए गए लाखों "दीयों" से "रोशन" हो गया है.

पीएम मोदी ने लिखा कि,  "इससे निकलने वाली ऊर्जा पूरे भारत में नई उमंग और उत्साह का संचार कर रही है. मेरी कामना है कि प्रभु श्री राम सभी देशवासियों का कल्याण करें और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के लिए प्रेरणास्रोत बनें. जय सिया राम''

(फोटो- X/नरेंद्र मोदी)

अयोध्या में शनिवार को भव्य "दीपोत्सव" समारोह मनाया गया और लाखों मिट्टी के दीयों से रोशन किया गया.

(फोटो- X/नरेंद्र मोदी)

दिवाली की पूर्व संध्या पर, सरयू नदी के तट पर स्थित मंदिरों के शहर ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अयोध्या के 51 घाटों पर एक ही समय में लगभग 22.23 लाख दीये जलाए गए.

(फोटो- X/नरेंद्र मोदी)

2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के साथ अयोध्या में दीपोत्सव समारोह शुरू हुआ. उस वर्ष, लगभग 51,000 दीये जलाए गए और 2019 में यह संख्या 4.10 लाख हो गई.

(फोटो- X/नरेंद्र मोदी)

पीएम मोदी ने अपने X अकाउंट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी दिवाली के अवसर पर मुलाकात की तस्वीर शेयर की.

(फोटो- X/नरेंद्र मोदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए X पर नरेंद्र मोदी ने लिखा कि, "उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं."

(फोटो- X/नरेंद्र मोदी)

पीएम मोदी पूर्व राम नाथ कोविन्द से भी मिलने पहुंचे. X पर उन्होंने लिखा कि, "राष्ट्रपति पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी के आवास पर जाकर उन्हें और उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दीं."

(फोटो- X/नरेंद्र मोदी)

इससे पहले पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई.

(फोटो- X/नरेंद्र मोदी)

पीएम मोदी ने X पर लिखा कि, "हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली बिताना गहरी भावना और गर्व से भरा अनुभव रहा है. अपने परिवार से दूर, हमारे राष्ट्र के ये अभिभावक अपने समर्पण से हमारे जीवन को रोशन करते हैं."

(फोटो- X/नरेंद्र मोदी)

उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, "जहां जवान तैनात हैं वह जगह मेरे लिए किसी मंदिर से कम नहीं है. आप जहां भी हैं, मेरा त्योहार है. यह शायद 30-35 वर्षों से चल रहा है."

(फोटो- X/नरेंद्र मोदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT