Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी ने MP,बिहार,Goa को 5 वंदे भारत ट्रेनों को दी सौगात, देखिए तस्वीरें

PM मोदी ने MP,बिहार,Goa को 5 वंदे भारत ट्रेनों को दी सौगात, देखिए तस्वीरें

ये ट्रेनें भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर, मुंबई-गोवा, बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ और पटना-रांची के रूट पर चलेंगी.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM मोदी ने 5 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया,किराए से रूट तक सब कुछ तस्वीरों में</p></div>
i

PM मोदी ने 5 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया,किराए से रूट तक सब कुछ तस्वीरों में

(फोटो: PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार, 27 जून को मध्य प्रदेश के भोपाल में एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trainsको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेनें भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर, मुंबई से गोवा, बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ और पटना से रांची के रूट पर चलेंगी. भोपाल से खुलने वाली ट्रेन को प्रधानमंत्री ने खुद रवाना किया जबकि बाकी ट्रेनों को उन्होंने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 23 हो गई है.

वंदे भारत के उद्धाटन के दौरान भोपाल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य लोग

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दौरान पटना में स्कूली बच्चों ने ट्रेन का स्वागत किया.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

मुंबई (मडगांव) से गोवा तक चलने वाली वंदे भारत गोवा के मडगांव से 12.20 बजे खुलेगी और रात 10.25 पर मुंबई पहुंचाएगी. मुंबई से अलग-अलग शहरों में जाने वाली ये चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

मुंबई-गोवा रूट पर मुंबई से ट्रेन के खुलने का समय सुबह 5.25 है जो मडगांव दोपहर 3.30 पर पहुंचाएगी. शुक्रवार को छोड़कर ये ट्रेन हफ्ते के 6 दिन चलेगी. 

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के 6 स्टॉपेज है. 6 घंटे में ये ट्रेन दूरी तय करेगी और मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन चलेगी. पटना से रांची तक इसका किराया 1760 रुपये है.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

पटना से खुलने के बाद ये गाड़ी गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, मेसरा रुकते हुए रांची पहुंचेगी. पटना से ट्रेन सुबह 7 बजे खुलकर दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी और रांची से ये गाड़ी सुबह 10.30 पर खुलकर शाम 17.25 पर पटना पहुंचेगी.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

बेंगलुरू से धारवाड़ तक चलने वाली वंदे भारत बेंगलुरू से सुबह 5.45 पर खुलेगी और दोपहर 12.10 पर धालवाड़ पहुंचाएगी. वापसी में ये ट्रेन 1.15 पर खुलेगी और शाम 7.45 पर बेंगलुरू पहुंचाएगी.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

बेंगलुरू से धारवाड़ के बीच इसका किराया 2010 रुपये है. मंगलवार को छोड़कर ये ट्रेन सप्ताह के 6 दिन चलेगी.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

पीएम मोदी ने भोपाल से इंदौर रूट पर भी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. इन दो स्टेशनों के बीच इसका किराया एग्जीक्यूटिव क्लास में 1600 रुपये और चेयर कार में 910 रुपये होगा. जबलपुर से ये ट्रेन सुबह 6 बजे खुलेगी और 10.35 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचाएगी. वापसी में ये ट्रेन शाम 7 बजे खुलेगी और 11.35 पर जबलपुर पहुंचाएगी. मंगलवार को गाड़ी नहीं चलेगी.

(फोटो: PTI)

भोपाल से उज्जैन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया एग्जीक्यूटिव क्लास में 1370 रुपये और चेयर कार में 745 रुपये होगा. इंदौर से ये गाड़ी 6.30 बजे खुलेगी. वापसी में ये शाम 7.25 पर खुलकर रात 10.25 पर इंदौर पहुंचाएगी.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT