Home Photos PM Modi: PM मोदी का दुबई में जोरदार स्वागत, लगे 'भारत माता की जय' के नारे।Photos
PM Modi: PM मोदी का दुबई में जोरदार स्वागत, लगे 'भारत माता की जय' के नारे।Photos
PM Modi in Dubai: COP28 के बैठक में 140 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की उम्मीद है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
दुबई पहुंचे पीएम मोदी का प्रवासी भारतीय महिलाओं ने स्वागत किया.
(फोटोः @narendramodi / X)
✕
advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वर्ल्ड क्लाइमेट ऐक्शन समिट (विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन) ‘COP-28’ में भाग लेने दुबई पहुंच गए हैं. वे संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (COP 28) में पार्टियों के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए 30 नवंबर की देर रात दुबई पहुंचे. यहां पीएम मोदी के स्वागत में प्रवासी भारतीयों का हुजूम उमड़ पड़ा.
पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रवासी भारतीयों में अलग ही उत्साह का माहौल दिखा.
(फोटोः @narendramodi / X)
होटल के बाहर हाथ में तिरंगा लिए खड़े भारतीयों ने "सारे जहां से अच्छा", "भारत माता की जय" के साथ-साथ "वंदे मातरम्" के नारे लगाएं.
(फोटोः @narendramodi / X)
UAE के राष्ट्रपति ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया.
(फोटोः @narendramodi / X)
पीएम मोदी जलवायु पर संयुक्त राष्ट्र के 'कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज' के दौरान विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. जिसे COP28 के नाम से जाना जाता है.
(फोटोः @narendramodi / X)
होटल में प्रवासी भारतीय लड़कियों ने नृत्य करके प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
(फोटोः @narendramodi / X)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
COP28 के बैठक में 140 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की उम्मीद है.
(फोटोः @narendramodi / X)
प्रधानमंत्री सम्मेलन के पहले दो दिन भाग लेंगे. इसके साथ ही अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.
(फोटोः @narendramodi / X)
प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय दुबई प्रवास के दौरान सात द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. इसके साथ ही चार भाषण देंगे और जलवायु घटनाओं पर दो विशेष पहल में हिस्सा भी लेंगे.
(फोटोः @narendramodi / X)
दुबई रवाना होने से पहले मोदी ने x पर ट्वीट करते हुए कहा , "जब क्लाइमेट एक्शन की बात आती है, तो भारत ने जो कहा है वह करके दिखाया है. G20 की हमारी अध्यक्षता के दौरान क्लाइमेट हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर था".
(फोटोः @narendramodi / X)
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र, और COP28 के अध्यक्ष सुल्तान अल-जबर COP28 में एक समूह फोटो के लिए पहुंचे.
(फोटो: PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)