Home Photos 'राजस्थान का मौसम बदल गया है', कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, मंच पर नजर आईं राजे। Photos
'राजस्थान का मौसम बदल गया है', कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, मंच पर नजर आईं राजे। Photos
PM Modi Jaipur Rally: पीएम मोदी ने कहा "पिछले पांच साल से जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने चलाई है, वो जीरो नंबर पाने की हकदार है."
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
'राजस्थान का मौसम बदल चुका है', जमकर बरसे पीएम मोदी, मंच पर राजे भी आईं नजर।Photos
(फोटो: वीडियो से स्क्रीनशॉट)
✕
advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Jaipur) ने राजस्थान के जयपुर में बीजेपी की 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा "राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को हटाने का बिगूल फूंक दिया है. पिछले पांच साल से जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने चलाई है, वो जीरो नंबर पाने की हकदार है. गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों और युवाओं के पांच महत्वपूर्ण साल बर्बाद कर दिए हैं. इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाएंगे और बीजेपी को लाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर में बीजेपी की 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने लोकदेवता बाबा रामदेव, बाबा तेजाजी महाराज को नमन करते हुए अपना भाषण शुरू किया. इसके बाद उन्होंने गहलोत सरकार और कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा "मैं साफ देख रहा हूं, यहां परिवर्तन होकर रहेगा. यहां बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को बहुत जनसमर्थन मिला है. इससे साफ पता चलता है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है."
(फोटो: वीडियो से स्क्रीनशॉट)
इसके बाद पीएम मोदी ने चंद्रयान और जी20 की सफलता गिनवाई. उन्होंने कहा कि G20 की सफलता से दुनिया हैरान-परेशान हैं. फिर उन्होंने नई संसद बनावने का भी जिक्र किया.
(फोटो: वीडियो से स्क्रीनशॉट)
महिला आरक्षण पर उन्होंने कहा "हमारी माता-बहनें अनेक दशकों से 33 प्रतिशत आरक्षण की आस लगाए बैठी थीं. पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि माता-बहनों की उम्मीद किसने पूरी की. फिर उन्होंने जवाब में जनता से कहा कि ये मैंने नहीं किया है, ये आपके एक वोट की ताकत है, जिसने ये करके दिखाया है. आपके ये वोट ने मुझे चुना और मैंने आपके सेवा की गारंटी दी. आपकी ये गारंटी मैंने पूरी कर दी.
(फोटो: वीडियो से स्क्रीनशॉट)
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं राजस्थान अनेक बार आया हूं लेकिन पहली बार इतनी बड़ी तादाद में माता-बहनों ने आकर आशीर्वाद दिया. मैं उनको धन्यवाद देता हूं. पीएम मोदी ने जनता से कहा कि याद रखिएगा कि मोदी माने गारंटी पूरा होने की गारंटी.
(फोटो: वीडियो से स्क्रीनशॉट)
पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. उन्होंने बताया कि वन रैंक-वन पेंशन से लोगों को 70 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं. कांग्रेस सिर्फ 500 करोड़ की पोटली बनाकर वन रैंक-वन पेंशन देना चाहती थी. बीजेपी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन लागू किया. जब नीयत साफ होती है, खुद पर भरोसा होता है तो गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है.
(फोटो: वीडियो से स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी, आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वह सब देख रहे हैं. हम तीन तलाक के खिलाफ कानून लाए और इस कानून से लाखों-बहनों को न्याय मिला.
(फोटो: @Rajendra4BJP)
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस की कभी नियत नहीं थी कि वो महिलाओं को सशक्त करें. जो आज महिला आरक्षण की बात करते हैं, वो कांग्रेसी इसे 30 साल पहले लागू कर सकते थें लेकिन सच्चाई ये है कि कांग्रेस कभी यह नहीं चाहती थी.
(फोटो: @Rajendra4BJP)
जयपुर में उन्होंने 'INDIA' गठबंधन और कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम बोले "इन्होंने घोषणा कि ये सनातन को मिटा देंगे. कुछ वोटों और तुष्टिकरण के कारण वो ऐसा कह रहे हैं. हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन जड़ों से उखड़ जाएंगे.
(फोटो: @Rajendra4BJP)
उन्होंने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा "राजस्थान के हर क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. यहां कि कांग्रेस सरकार युवाओं को अवसर नहीं बल्कि सिर्फ धोखा दे सकती है. राजस्थान में जितनी बार पेपर लीक होते हैं वो हर बार राजस्थान को शर्मिंदगी से भर देते हैं. यहां की सरकार पेपर लीक माफिया को संरक्षण देती है."
(फोटो: @Rajendra4BJP)
कन्हैयालाल की निर्ममता हत्या को लेकर पीएम ने कहा कि "गला काटने की सरेआम घटना हो और लाल डायरी में काली करतूते हो, वहां निवेश कौन करेगा? यहां कांग्रेस सरकार आतंकवादियों पर मेहरबान है और अपराधियों को खुली छूट मिली हो तो कानून का डर किसे होगा. यहां पस्त कानून की भुगतभोगी हमारी माता और बहनें हैं.
वहीं, लंबे समय से चर्चा थी कि राजस्थान में वसुंधरा राजे को साइडलाइन किया जा रहा है. राजे बीजेपी के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भी नजर नहीं आ रही थीं, जिससे इस चर्चा को और हवा मिल रही थी. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी की महासभा में पूर्व सीएम और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे मंच पर पीएम के बगल में बैठी नजर आईं.