प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात में लंबे और व्यस्त दिन के बाद गुरुवार, 22 फरवरी की देर रात वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. पीएम मोदी ने वाराणसी में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. शुक्रवार, 23 फरवरी को पीएम मोदी यहां कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इससे पहले वो अचानक आधी रात को शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने काशी में आधी रात को शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया.
(फोटो: X)
पीएम ने कहा, "इस परियोजना का हाल ही में उद्घाटन किया गया था और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी मददगार रही है."
(फोटो: X)
प्रधानमंत्री शुक्रवार, 23 फरवरी को NH-233 के घरगरा-ब्रिज-वाराणसी खंड के चार लेन सहित कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
(फोटो: X)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास की जन्मस्थली जाएंगे. पीएम संत गुरू रविदास के 647वें जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे.
(फोटो: X)
पीएम वाराणसी में ₹13,000 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे.
(फोटो: X)
पीएम करखियावां में बनास काशी संकुल डेयरी प्लांट, सिगरा स्टेडियम एक्सटेंशन, रमना वेस्ट टू चारकोल प्लांट और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग का उद्घाटन करेंगे.
(फोटो: X)
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार देर रात वाराणसी पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया था.