Home Photos Independence Day: मणिपुर का जिक्र, डिजिटल पर फक्र- तस्वीरों में PM की बड़ी बातें
Independence Day: मणिपुर का जिक्र, डिजिटल पर फक्र- तस्वीरों में PM की बड़ी बातें
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
i
Independence Day के मौके पर पीएम मोदी
PTI
✕
advertisement
लाल किले से PM मोदी (PM Modi) ने लगातार 10वीं बार झंडा फहराकर देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. देश अपनी आजादी के 76 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कई मुद्दों पर बात रखी. मणिपुर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देश मणिपुर के लोगों के साथ है. प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति भी पीएम मोदी ने संवेदना जताई और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि अगले 5 साल में देश दुनिया की 3 बड़ी अर्थव्यव्स्थाओं में शामिल हो जाएगा.(
(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
15 अगस्त के मौके पर पीएम मोदी ने लगातार 10वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया.
(फोटो: PM मोदी)
PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला, उसमें कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा. मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही है. देश मणिपुर के लोगों के साथ है.
(फोटो: PM मोदी)
पीएम मोदी ने लाल किले से डिजिटल इंडिया का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बाकी देशों के प्रमुख डिजिटल इंडिया की सफलता को देखकर अचंभा करते हैं.
(फोटो: PM मोदी)
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि हम जो भी करेंगे, जो भी कदम उठाएंगे, जो फैसला लेंगे, वो अगले एक हजार साल तक अपनी दिशा निर्धारित करने वाला है, भारत के भाग्य को लिखने वाला है.
(फोटो: PM मोदी)
लाल किले से पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा कि देश अगले 5 साल में पहली 3 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में अपना स्थान बना लेगा.
(फोटो: PM मोदी)
पीएम मोदी लाल किले से महंगाई पर भी बात की. उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया को महंगाई ने जकड़ रखा है. इसका असर हमपर भी पड़ा है. देशवासियों पर महंगाई का बोझ कम से कम हो इस दिशा में हमें कदम उठाने हैं."
(फोटो: PM मोदी)
पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि हम गरीबों के लिए ऐसी योजना ला रहे हैं कि उन्हें अपने घर बनाने के लिए बैंकों से सस्ते ब्याज पर लोन मिल सकेंगे.