जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) भारत दौरे पर हैं. 20 मार्च को उन्होंने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बुद्ध जयंती पार्क का दौरा किया. इस दौरान पार्क में जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने गोल गप्पे, लस्सी और आम पन्ना का लुत्फ उठाया. आइये तस्वीरों में देखते हैं पीएम मोदी-किशिदा की कैसी रही मुलाकात.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोः ट्विटर/&nbsp;Narendra Modi)</p></div>

भारत की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क का दौरा कराया.

(फोटोः ट्विटर/ Narendra Modi)

इस दौरान बुद्ध जयंती पार्क में जापानी पीएम किशिदा ने पीएम मोदी के साथ पारंपरिक खाने का आनंद लिया.

(फोटोः ट्विटर/ Narendra Modi)

इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी और जापानी पीएम किशिदा ने एक साथ गोलगप्पे भी खाएं.

(फोटोः ट्विटर/ Narendra Modi)

जापानी पीएम किशिदा ने मोदी के साथ आम पना का भी लुत्फ उठाया.

(फोटोः ट्विटर/ Narendra Modi)

पारंपरिक खाना,  गोलगप्पे और आम पना के बाद दोनों पीएम ने लस्सी भी पी.

(फोटोः ट्विटर/ Narendra Modi)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम नरेन्द्र मोदी और जापानी पीएम किशिदा एक साथ बुद्ध जयंती पार्क के गेट पर पोज देते हुए.

(फोटोः ट्विटर/ Narendra Modi)

इस दौरान पार्क में बैठकर पीएम मोदी और जापानी पीएम किशिदा एक दूसरे से बातचीत भी की. 

(फोटोः ट्विटर/ Narendra Modi)

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जापानी पीएम फुमियो किशिदा को 'कदमवुड जाली बॉक्स' (कदम्ब की लकड़ी से बना जालीदार बक्सा) में लगी चंदन की बुद्ध की प्रतिमा भेंट की.

(फोटोः ट्विटर)

पीएम किशिदा ने PM मोदी को हिरोशिमा में होने वाले G-7 समिट के लिए न्योता दिया.

(फोटोः ट्विटर)

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खास पर के कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मेरे दोस्त जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने गोल-गप्पों का लुत्फ उठाया.'

(फोटोः ट्विटर/ Narendra Modi)

दो दिवसीय यात्रा पर आएं जापानी पीएम फुमियो किशिदा और  पीएम मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, डिजिटल समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई थी.

(फोटोः ट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT