Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी वाराणसी को देंगे सौगात, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला

PM मोदी वाराणसी को देंगे सौगात, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला

PM Modi in Varanasi: स्टेडियम की आधारशिला कार्यक्रम के मौके पर क्रिकेट के नामचीन खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM Modi 23 सितंबर को पहुंचेंगे वाराणसी, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे उद्घाटन </p></div>
i

PM Modi 23 सितंबर को पहुंचेंगे वाराणसी, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे उद्घाटन

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अटल आवासीय विद्यालय और शिवालय रूपी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचकर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालय का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और गंजारी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर क्रिकेट के नामचीन खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में अटल आवासीय विद्यालय और शिवालय रूपी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देंगे.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

पीएम वाराणसी में कुल 1565 करोड़ की सौगात देंगे. मोदी रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में कलाकारों की प्रस्तुति देखकर उनको सम्मानित भी करेंगे और सांसद प्रतियोगिता काशी 2023 का पोर्टल लांच करेंगे.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

पीएम सम्पूर्णानंद संंस्कृत विश्वविद्यालय में करीब पांच हजार से अधिक महिलाओं से संवाद भी करेंगे. पीएम का दोपहर करीब 12:30 वाराणसी पहुंचना संभावित है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम की अगवानी के साथ सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 12:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से वे सीधे राजातालाब गंजारी पहुंचकर 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान 1983 क्रिकेट विश्वकप के विजेता खिलाड़ियों और अन्य नामचीन क्रिकेट के दिग्गज भी मौजूद रहेंगे.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लगभग 30 हजार क्षमता वाले स्टेडियम की वास्तुशैली काशी और सनातन धर्म के अनुकूल होगी जिसमे भगवान शिव की महिमा दिखेगी. अर्धचंद्राकार छत, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट, घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्डिंग पर बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं. गंजारी में ही प्रधानमंत्री एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम जनसभा में जनता के बीच से होते हुए मंच तक पहुंचेंगे.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंतिम कार्यक्रम रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर में है. यहां पीएम लगभग 1115 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण श्रमिकों के बच्चों और कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.  कक्षाए, खेल मैदान, मनोरंजक क्षेत्र, एक मिनी सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट हैं. इन आवासीय विद्यालयों में से प्रत्येक में लगभग 1000 छात्रों को समायोजित किया जाएगा.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

हर उम्र को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए काशी में करीब 20 दिनों तक आयोजित हुई काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम ने एक बड़ा मंच दिया. इसमें 17 विधाओं में 37,000 लोगों ने भागीदारी की. पीएम रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेशन सेण्टर में जनपद स्तर पर चुने गए प्रतिभागियों की प्रस्तुति देखेंगे और उनको सर्टिफिकेट भी देंगे.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT