Home Photos बीच पर मॉर्निंग वॉक, स्नॉर्कलिंग का आनंद.. पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे की Photos
बीच पर मॉर्निंग वॉक, स्नॉर्कलिंग का आनंद.. पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे की Photos
PM Modi's Lakshadweep Visit In Pics: पीएम मोदी ने कहा, प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, लक्षद्वीप की शांति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
PM मोदी का लक्षद्वीप दौरा, समुद्र की तटों पर सैर, स्कूबा डाइविंग का लिया आनंद Photos
फोटो- Narendra Modi/ X
✕
advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लक्षद्वीप दौरे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरों को शेयर कर लिखा, "हाल ही में मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला. मैं अभी भी इसके द्वीपों की अद्भुत सुंदरता और यहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से हैरान हूं."
पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे में स्नॉर्कलिंग का भी आनंद लिया. पीएम ने कहा, जो लोग जीवन में रोमांच चाहते हैं. उन्हें लक्षद्वीप आना चाहिए.
देखें पीएम नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे की झलकियां.
पीएम नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप दौरे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
फोटो- Narendra Modi/ X
पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे में स्नॉर्कलिंग का भी आनंद लिया.
फोटो- Narendra Modi/ X
पीएम ने कहा, जो लोग जीवन में रोमांच चाहते हैं. उन्हें लक्षद्वीप आना चाहिए.
फोटो- Narendra Modi/ X
पीएम मोदी ने समुद्र की तटों पर सुबह की सैर का भी आनंद लिया.
फोटो- Narendra Modi/ X
पीएम मोदी समुद्र किनारे बैठकर आनंद लेते हुए.
फोटो- Narendra Modi/ X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने एक्स में लिखा, "हाल ही में मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला. मैं अभी भी इसके द्वीपों की अद्भुत सुंदरता और यहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से हैरान हूं. इस दौरान मुझे अगत्ती, बंगाराम और कावारत्ती में लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला. मैं यहां के लोगों को उनके मेहमानदारी के लिए धन्यवाद देता हूं."
फोटो- Narendra Modi/ X
पीएम ने कहा, प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, लक्षद्वीप की शांति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है. इस शांति ने मुझे इस बात को भी सोचने का अवसर दिया कि 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण के लिए और भी अधिक मेहनत कैसे की जाए.
फोटो- Narendra Modi/ X
पीएम मोदी ने आगे लिखा, यहां जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उसमें लक्षद्वीप का विकास और भविष्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण करना शामिल है. इसके अलावा यहां बेहतर स्वास्थ्य, तेज इंटरनेट और पीने के पानी के अवसर पैदा करना है. साथ ही साथ स्थानीय संस्कृति को जीवंत रखना है.
फोटो- Narendra Modi/ X
पीएम मोदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. पीएम ने कहा, यहां यह देखना सुखद है कि पहले से बेहतर स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण, बेहतर कृषि पद्धतियों आदि को बढ़ावा मिल रहा हैं.
फोटो- Narendra Modi/ X
पीएम मोदी ने कहा, लक्षद्वीप सिर्फ द्वीपों का एक समूह नहीं है बल्कि यह परंपराओं की एक कालातीत विरासत है. और इसके लोगों की भावना का एक प्रमाण है. मेरी यह यात्रा सीखने और बढ़ने की एक संपन्न यात्रा रही है.