Home Photos पंजाब में 'भगवंत मान सरकार, तुहाडे द्वार' योजना शुरू, CM केजरीवाल भी रहे मौजूद | Photos
पंजाब में 'भगवंत मान सरकार, तुहाडे द्वार' योजना शुरू, CM केजरीवाल भी रहे मौजूद | Photos
पंजाब के मुख्यमंत्री ने CM अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में 'भगवंत मान सरकार, तुहाडे द्वार' योजना की शुरुआत की.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
पंजाब के CM ने की 'भगवंत मान सरकार, तुहाडे द्वार' योजना की शुरूआत, देखें तस्वीरें
फोटो- Bhagwant Mann/ X
✕
advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने रविवार, 12 दिसंबर को 'भगवंत मान सरकार, तुहाडे द्वार' योजना शुरू की. इस योजना के तहत पंजाब के लोगों को उनके घर पर 43 सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में इस योजना की शुरुआत की. मान ने योजना के शुभारंभ के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि राज्य में एक ईमानदार सरकार द्वारा एक असंभव चीज को संभव बनाया गया है.''
देखें 'भगवंत मान सरकार, तुहाडे द्वार' योजना के उद्घाटन की तस्वीरें.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार, 12 दिसंबर को 'भगवंत मान सरकार, तुहाडे द्वार' योजना शुरू की.
फोटो- Bhagwant Mann/ X
इस योजना के तहत पंजाब के लोगों को उनके घर पर 43 सेवाएं उपलब्ध कराए जाने का दावा किया गया है.
फोटो- Bhagwant Mann/ X
पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में इस योजना की शुरुआत की.
फोटो- Bhagwant Mann/ X
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने योजना के शुभारंभ के बाद एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ''यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि राज्य में एक ईमानदार सरकार द्वारा एक असंभव चीज़ को संभव बनाया गया है.''
फोटो- Bhagwant Mann/ X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राज्य ने दिल्ली मॉडल का पालन किया है, जो राज्य में उत्तरदायी और पारदर्शी शासन के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए केजरीवाल के अपने थे. उन्होंने कल्पना की कि देश के लोगों की सुविधा के लिए इस नागरिक-केंद्रित मॉडल को जल्द ही पूरे देश में दोहराया जाएगा.
फोटो- Arvind Kejriwal/ X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना के शुरू होने से सरकार की लगभग 99 प्रतिशत सेवाएं लोगों को उनके घर पर ही उपलब्ध होंगी. केजरीवाल ने कहा, "लोगों को अपने नियमित प्रशासनिक कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में उत्पीड़न का सामना नहीं करना पड़ेगा."
फोटो- Arvind Kejriwal/ X
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, वह दिन दूर नहीं जब लोगों को 100 प्रतिशत सरकारी सेवाएं उनके दरवाजे पर उपलब्ध होंगी. यह देश के महान शहीदों और पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि है और उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम है.
फोटो- Arvind Kejriwal/ X
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए यह योजना 2018 में दिल्ली में शुरू की गई थी, लेकिन पंजाब को छोड़कर देश की किसी भी अन्य सरकार ने इसे दोहराया नहीं था.