Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्मार्ट क्लासरूम, हाईटेक लैब, स्वीमिंग पूल-पंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन| Photos

स्मार्ट क्लासरूम, हाईटेक लैब, स्वीमिंग पूल-पंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन| Photos

School of Eminence in Punjab: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भंगवंत मान ने स्कूल का उद्घाटन किया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>स्मार्ट क्लासरूम, हाईटेक लैब, स्वीमिंग पूल-पंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन| Photos</p></div>
i

स्मार्ट क्लासरूम, हाईटेक लैब, स्वीमिंग पूल-पंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन| Photos

(फोटो: X/@BhagwantMann)

advertisement

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने रविवार, 4 मार्च को पंजाब में 13 नए स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल और मान ने लुधियाना स्थित स्कूल का दौरा किया, जबकि बारह अन्य स्कूलों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया. लुधियाना में बना स्कूल ऑफ एमिनेंस पंजाब का पहला ऐसा सरकारी स्कूल है जिसमें स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट हैं. इसके साथ ही स्कूल में हाईटेक क्लासरूम और लैब भी हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राज्य में 13 स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया.

(फोटो: X/@BhagwantMann)

इस दिन का मुख्य आकर्षण स्कूल ऑफ एमिनेंस, सेक्टर-32, चंडीगढ़ रोड (इंद्रपुरी), लुधियाना था, जो पंजाब का पहला सरकारी स्कूल है जिसमें स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल कोर्ट और टेनिस कोर्ट है.

(फोटो: एक्स/Bhagwant Mann)

स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. स्मार्ट क्लासरूम के साथ ही बच्चों के लिए कई सुविधाएं हैं.

(फोटो: X/स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ''अगर आप इस स्कूल को देखेंगे तो यकीन नहीं होगा कि यह सरकारी स्कूल है. अगर यह स्कूल सरकारी न होकर निजी होता तो इसकी फीस 10,000 रुपये प्रति माह होती. लेकिन हमने वंचित परिवारों के बच्चों के लिए यह स्कूल बनाया है.''

(फोटो: एक्स/Bhagwant Mann)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पहली बार है कि माता-पिता अपने बच्चों को इस प्रतिष्ठित स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए पंजाब के शिक्षा मंत्री से संपर्क कर रहे हैं. "पहले माता-पिता अपने बच्चों को उच्च श्रेणी के प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए मंत्रियों से संपर्क करते थे."

(फोटो: एक्स/Bhagwant Mann)

इस बीच,भगवंत मान ने दावा किया कि उनकी सरकार का उद्देश्य छात्रों, "विशेषकर वंचित पृष्ठभूमि" के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है.

(फोटो: एक्स/Bhagwant Mann)

मान ने आगे दावा किया कि शिक्षा क्षेत्र में यह एक आइडियल बदलाव हो रहा है. निजी स्कूल के छात्र अब सरकारी स्कूलों में ट्रांसफर हो रहे हैं.

(फोटो: एक्स/Bhagwant Mann)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT