Home Photos Purvanchal Expressway पर फिर गरजे सुखोई-मिराज, तस्वीरों में देखें एयर शो
Purvanchal Expressway पर फिर गरजे सुखोई-मिराज, तस्वीरों में देखें एयर शो
Air Force एक्सप्रेस-वे पर तैयार हवाई पट्टी पर विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ का रिहर्सल कर रही
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Purvanchal Expressway पर फिर गरजे सुखोई-मिराज
(फोटो- स्क्रीनग्रैब)
✕
advertisement
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 24 जून को लड़ाकू विमान सुखोई और मिराज ने उड़ान भरा. यह एयर शो 4 घंटे तक चला. इसके लिए वायुसेना के अधिकारी मौके पर मौजूद रहें. सुखोई और मिराज ने एक्सप्रेस-वे पर अरवल कीरी करवट स्थित हवाई पट्टी पर एयर शो किया है.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 24 जून को लड़ाकू विमान सुखोई और मिराज उड़ान भरते हुए. यह एयर शो 4 घंटे तक चला.
(फोटो- स्क्रीनग्रैब)
एयर शो के चलते लखनाऊ की तरफ से गाजीपुर जाने वाली गाड़ियां को 122 किलोमीटर के बाद एक्सप्रेस-वे से रोड डाइवर्जन किया गया. गाजीपुर से लखनऊआने वाले वाहनों को 136 माइल स्टोन से उतर कर रास्ता बदलना पड़ा.
(फोटो- स्क्रीनग्रैब)
एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के वक्त पीएम मोदी खुद वायुसेना के हरक्यूलिस जहाज से हवाई पट्टी पर उतरे थे.
(फोटो- स्क्रीनग्रैब)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लागत 22.494 करोड़ रुपये आयी थी. इसका निर्माण अक्टूबर 2018 से शुरू हुआ था, जो सितंबर 2021 में पूरा हो गया था.
(फोटो- स्क्रीनग्रैब)
हवाई पट्टी की मरम्मत का काम 11 जून से चल रहा था. काम पूरा होने के बाद UPDA ने सेना को हवाई पट्टी सौप दी है. 25 जून के बाद ये 5 किमी. का स्टेर्च आम यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.