Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Queer Pride: प्यार, इमोशन, संगीत और डांस-तस्वीरों में क्वीर प्राइड परेड के रंग

Queer Pride: प्यार, इमोशन, संगीत और डांस-तस्वीरों में क्वीर प्राइड परेड के रंग

Queer Pride दिल्ली क्वीर प्राइड परेड, जिसमें 1,000 से अधिक लोग शामिल हुए. माहौल इंद्रधनुषीय रंगों जैसा नजर आया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Queer Pride: प्यार,इमोशन और नाच गाना...तस्वीरों में देखें प्राइड यात्रा के अलग रंग</p></div>
i

Queer Pride: प्यार,इमोशन और नाच गाना...तस्वीरों में देखें प्राइड यात्रा के अलग रंग

(Photo Credit: Ribhu Chatterjee/The Quint)

advertisement

Queer Pride: LGBTQIA+ समुदाय ने रविवार, 26 नवंबर को दिल्ली में 2023 क्वीर प्राइड परेड निकाली. ढोल और संगीत पर नाचते हुए, सभी लोग "Equality for all" और "Queer and proud" नारे लिखे बैनर लेकर जंतर-मंतर तक पहुंचे. यहां पहुंचने के लिए ये सभी तीन घंटे से अधिक समय तक चले. दिल्ली क्वीर प्राइड परेड, जिसमें 1,000 से अधिक लोग शामिल हुए. यह परेड, सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत में समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने से इनकार करने के ठीक एक महीने बाद हुई.

LGBTQIA+ समुदाय ने रविवार, 26 नवंबर को दिल्ली में 2023 क्वीर प्राइड परेड निकाली. मार्च बाराखंभा से शुरू हुआ और जंतर-मंतर पर समाप्त हुआ.

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

ढोल-नगाडे और गानों पर नाचते हुए लोग, नारे लिखे बैनर लेकर जंतर-मंतर तक पहुंचने के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक चलकर पहुंचे.

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

ये 27 वर्षीय अंशू है,  जो चौथी बार इस प्राइड मार्च में शामिल हुए हैं. अंशू की पहचान एक समलैंगिक व्यक्ति के रूप में है.

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

अंशू नें कहा कि प्राइड परेड के बारे में उनका सबसे पसंदीदा हिस्सा "खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी" है.

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

प्रइड मार्च में लोगों की मुस्कुराहट और गले मिलना सबसे प्यारा दृश्य था.

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

22 वर्षीय गौरव धनगर अलीगढ़ के मूल निवासी हैं. जब उनसे उनके पहनावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "लहंगा-चोल मेरे लिए आत्मा और शरीर का मिलन है."

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

अलग अलग रंगो और लोगों के बीच एक व्यक्ति जिसके चेहरे पर 'ट्रांस और प्राउड' लिखा दिखा.

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलकित मिश्रा, जो अपनी पहचान बाय-रोमांटिक गे के रूप में बताते हैं, कहते हैं, "प्राइड यात्रा एक ऐसी जगह है जहां मैं गर्व से किसी भी पोशाक या मेकअप में आ सकता हूं और मुझे कोई जज भी नहीं करता."

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

पुलकित अनड्रोजीनस दुल्हन के रूप में तैयार होकर आये थे. 

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

जिग्मी भाटिया और लकी शर्मा दो बड़े प्यारे मित्र हैं जो सुनने में असमर्थ हैं एक दूसरे से सांकेतिक भाषा में बातचीत करते हैं.

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

यात्रा के दौरान लोगों में प्यार, इमोशन और गौरव के भाव देखने को मिले.

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

तंजील अहमद 26 साल के हैं और लखनऊ के रहने वाले हैं. वे 2008 से प्राइड मार्च में जा रहे हैं.

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

तंजील ने कहा, "मैं गंजी चुड़ैल बनकर आयी हूं, मैंने इसे इसलिए चुना क्योंकि मैं चाहती हूं कि यह किसी न किसी रूप में सरकार हमारी आवाज सुने. अगर मैं डायन होने का नाटक करती हूं, तो वे मेरी बात सुन सकते हैं."

फोटो: Ribhu Chatterjee/The Quint

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT