भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आए दिनों सुर्खियों में रहते हैं. 19 जून को राहुल गांधी का बर्थडे होता है, साल 1970 में इसी दिन उनकी जन्म हुआ था. मौजूदा वक्त में वो विदेश के सफर पर हैं और लगातार अपने बयानों से भारतीय राजनीतिक उथल-पुथल मचाते रहते हैं. राहुल गांधी के राजनीतिक किस्से तो आपने सुन ही रखे हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि उनका एजुकेशनल बैकग्राउंड क्या है, उन्होंने देश से लेकर विदेश तक कहां-कहां से पढ़ाई की है.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो- इंस्टाग्राम/@rahulgandhi)</p></div>

राहुल गांधी ने अपनी शुरुआती तालीम नई दिल्ली और देहरादून में पूरी की. बाद में उन्होंने कुछ सुरक्षा चिंताओं की वजह से होमस्कूलिंग को चुना.

(फोटो- इंस्टाग्राम/@rahulgandhi)

होमस्कूलिंग के बाद राहुल गांधी ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चले गए.

(फोटो- इंस्टाग्राम/@rahulgandhi)

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद राहुल गांधी को फ्लोरिडा के रॉलिन्स कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया गया.

(फोटो- इंस्टाग्राम/@rahulgandhi)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1994 में उन्होंने स्नातक की उपाधि प्राप्त की और इसके अगले साल उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एम.फिल की डिग्री हासिल की.

(फोटो- इंस्टाग्राम/@rahulgandhi)

साल 1995 में राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से डेवलेपमेंटल स्टडीज में M.Phil की डिग्री हासिल की.

(फोटो- इंस्टाग्राम/@rahulgandhi)

राजनीति में आने से पहले, राहुल गांधी लंदन में एक मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मॉनिटर ग्रुप में काम करते थे.

(फोटो- rahulgandhi.in)

कंसल्टिंग फर्म मॉनिटर ग्रुप में काम करने के बाद 2002 में उन्हें मुंबई स्थित टेक्नोलॉजी आउटसोर्सिंग फर्म बैकॉप्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में से एक के रूप में नियुक्त किया गया था.

(फोटो- rahulgandhi.in)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT