Home Photos राहुल गांधी का दो दिवसीय मणिपुर दौरा, क्या-क्या हुआ, देखें तस्वीरें
राहुल गांधी का दो दिवसीय मणिपुर दौरा, क्या-क्या हुआ, देखें तस्वीरें
Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर मणिपुर पहुंचे हैं. यहां वो पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
i
मणिपुर: राहुल गांधी को रोकने पर पुलिस से भिड़े स्थानीय लोग, चले आंसू गैस के गोले
(फोटोः क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला बिष्णुपुर इलाके में रोक दिया गया. जिला पुलिस का दावा है कि सुरक्षा के मद्देनजर कांग्रेस नेता का काफिला रोका गया था. राहुल का काफिला रोके जाने का कांग्रेस ने विरोध किया और कहा कि ये सब जानबूझकर किया गया है, रास्ते में कोई भी दिक्कत नहीं थी. बताया जा रहा है कि राहुल अपने दौरे के दौरान राहत शिविर में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे.
राहुल गांधी इंफाल एयरपोर्ट से निकलकर चुराचांदपुर की तरफ जा रहे थे. इंफाल से 20 किमी दूर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी को वहां जाने से रोका गया लेकिन वह जाने पर अड़ गए. थोड़ी देर बाद पुलिस ने उन्हें वहां से जाने दिया.
(फोटो - क्विंट हिंदी)
राहुल गांधी को रोके जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं सरकार और पुलिस की ओर से कहा गया कि हमारा मकसद राहुल को रोकना नहीं है, बल्कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है. राहुल गांधी के जाने को लेकर हेलीकॉप्टर की इजाजत दी गई थी, लेकिन वे सड़क मार्ग से जाना चाहते थे. इंफाल में लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को रोके जाने का विरोध कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
(फोटो - क्विंट हिंदी)
बताया जा रहा है कि बिष्णुपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने रोक दिया था. जिसके बाद अब राहुल गांधी वापस इम्फाल एयरपोर्ट जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अब राहुल गांधी वहां से हेलिकॉप्टर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में जाएंगे.
(फोटो - क्विंट हिंदी)
मणिपुर के बिष्णुपुर इलाके में राहुल गांधी का काफिला रोके जाने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प होने की खबरें आयी.
(फोटो - क्विंट हिंदी)
बिष्णुपुर के एसपी हेसनाम बलराम सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "जमीनी स्थिति को देखते हुए हमने राहुल गांधी को आगे बढ़ने से रोक दिया और उन्हें हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर की यात्रा करने की सलाह दी. जिस राजमार्ग से राहुल गांधी गुजर रहे हैं, वहां ग्रेनेड हमले की संभावना है. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते ही उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई."
(फोटो - क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी को रोके जाने के बाद कांग्रेस की तरफ से कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, "मणिपुर में राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया. वह राहत शिविरों में पीड़ित लोगों से मिलने और संघर्षग्रस्त राज्य में राहत पहुंचाने के लिए वहां जा रहे थे. पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई है. उन्होंने राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है."
(फोटो - क्विंट हिंदी)
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि ये राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी मणिपुर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा को जारी रखने के लिए पहुंचे हैं. लेकिन उन्हें रोक दिया गया.”
(फोटो - क्विंट हिंदी)
बता दें, कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, राहुल का 29 और 30 जून, मणिपुर में दो दिवसीय दौरा है. राहुल का राहत शिविरों का दौरा करने और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है. मणिपुर में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से 300 से अधिक राहत शिविरों में करीब 50,000 लोग रह रहे हैं. राहुल गांधी विस्थापित लोगों से मिलने पहुंचेंगे.