Home Photos Rahul Gandhi फर्नीचर मार्केट पहुंचे, कारीगरों के बीच आरी-हथौड़ी के साथ आए नजर Photos
Rahul Gandhi फर्नीचर मार्केट पहुंचे, कारीगरों के बीच आरी-हथौड़ी के साथ आए नजर Photos
रुहुल गांधी ने लकड़ी कामगारों के लिए पोस्ट में लिखा "ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं. मजबूती और खुबसूरती तराशने में माहिर!"
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
कुली के बाद कारपेंटर बने राहुल गांधी, दिल्ली में लकड़ी कामगारों से की मुलाकात। Photos
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
राहुल गांधी लगातार कामगारों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट में जाकर बढ़ई कामगारों से मुलाकात की है और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
पोस्ट में उन्होंने लिखा कि "ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं. मजबूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
बता दें, इससे पहले राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ बातचीत की थी और इसका उन्होंने फोटो और वीडियो दोनों साझा किया था. राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन पर कुलियों की समस्याएं सुनीं थीं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
इस दौरान उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने कहा कि "कुछ दिन पहले मेरी रामेश्वर जी (सब्जी विक्रेता) से मुलाकात हुई थी. इसकी खबर मिलते ही कुछ कुली भाइयों ने मुझसे मिलने का आग्रह किया था और मौका मिलते ही मैं दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंच गया.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
राहुल ने कहा था"मैं उनसे मिला और काफी देर तक बातचीत की, इस दौरान उनके जीवन को करीब से जाना और उनके संघर्षों को समझा."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
इससे पहले राहुल गांधी 27 जून को दिल्ली के करोल बाग पहुंचे थे. जहां, वो एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर मैकेनिक के साथ काम भी किया.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इसकी जानकारी राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो पोस्ट करके दी थी, जिसके बाद से इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
राहुल गांधी कामगार से उनके काम के बारे में जानते हुए
(फोटो: क्विंट हिंदी)
लोगों के साथ मिलते राहुल गांधी
(फोटो: क्विंट हिंदी)
इससे पहले राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में ट्रेन में यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उनकी असुविधाओं के बारे में जाना था.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
अब दिल्ली में उन्होंने लकड़ी कामगारों से बातचीत के साथ उनके हुनर को भी जाना और उनका काम करके देखा.