Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं...", तेलंगाना में बोले राहुल, BJP-BRS पर साधा निशाना

"मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं...", तेलंगाना में बोले राहुल, BJP-BRS पर साधा निशाना

Rahul Gandhi ने कहा कि, "हम पूरे देश में बीजेपी का टायर पंचर करने जा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>"मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं...", तेलंगाना में बोले राहुल, BJP-BRS पर साधा निशाना</p></div>
i

"मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं...", तेलंगाना में बोले राहुल, BJP-BRS पर साधा निशाना

(फोटो- कांग्रेस)

advertisement

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तेलंगाना (Telangana) के दौरे पर रहे. बुधवार, 1 नवंबर को उन्होंने कलवाकुर्थी में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी, BRS और AIMIM पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी, AIMIM उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए पैसा देती है. BJP उनकी मदद करती है. इसके साथ ही राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला.

तेलंगाना में कांग्रेस की विजयभेरी यात्रा 19 अक्टूबर से जारी है, इस बीच बुधवार, 1 नवंबर को राहुल गांधी कलवाकुर्थी के दौरे पर रहे.

(फोटो- कांग्रेस)

1 नवंबर को राहुल गांधी ने कलवाकुर्थी में जनसभा की और बीजेपी, बीआरएस समेत AIMIM पर निशाना साधा.

(फोटो- कांग्रेस)

राहुल गांधी ने कहा कि, "मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं. जब वादा करता हूं तो उसे पूरा करके दिखाता हूं. नरेंद्र मोदी ने कहा था- 15 लाख रुपए हर बैंक खाते में डालूंगा. आपके खाते में एक रुपया नहीं आया और अडानी के बैंक खाते में लाखों-करोड़ रुपए चले गए."

(फोटो- कांग्रेस)

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "बीजेपी के नेता यहां आकर कहते हैं कि हम ओबीसी मुख्यमंत्री बनाएंगे. अरे भई! यहां आपको 2% वोट मिलेगा, मुख्यमंत्री कैसे बनाओगे?"

(फोटो- कांग्रेस)

राहुल ने कहा कि, "हम पूरे देश में बीजेपी का टायर पंचर करने जा रहे हैं. पहले हम तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीतेंगे, फ‍िर 2024 में हम देश में जीतेंगे.

(फोटो- कांग्रेस)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने कहा कि, केसीआर पहले मुख्यमंत्री पद को बाय-बाय बोलेंगे, फिर इनसे जनता से लूटे गए पैसे पर सवाल पूछा जाएगा. जितना पैसा केसीआर ने तेलंगाना की जनता से लूटा है, उतना पैसा कांग्रेस पार्टी आपकी जेब में वापस डालने जा रही है."

(फोटो- कांग्रेस)

राहुल गांधी ने कहा कि, "हमने तेलंगाना का सपना देखा था. सपना था क‍ि तेलंगाना की जनता इस प्रदेश में राज करे. लेक‍िन... प‍िछले 10 साल में तेलंगाना की जनता का नहीं स‍िर्फ एक पर‍िवार का यहां राज है. यह पर‍िवार मुख्‍यमंत्री का है. एक राजा और उसका परिवार यहां पर राज कर रहा है."

(फोटो- कांग्रेस)

राहुल बोले कि, "बीजेपी AIMIM उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए पैसा देती है. उन्होंने कहा कि, जहां भी कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ती है. वहां, AIMIM उम्मीदवार जादू से आ जाते हैं. बीजेपी उनकी मदद करती है."

(फोटो- कांग्रेस)

इसके अलावा राहुल गांधी तेलंगाना के सिंगरेनी कोयला खदान में मजदूरों से भी मिले. वहां उन्होंने खदान मजदूरों की समस्याएं सुनीं.

तस्वीर कलवाकुर्थी में जनसभा की है.

(फोटो- कांग्रेस)

राहुल गांधी की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वहीं तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे.

(फोटो- कांग्रेस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT