कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सांसदी जाने के बाद पहली बार मंगलवार (11 अप्रैल) को वायनाड (Wayanad) पहुंचे थे. इस दौरान राहुल के साथ उनकी बहन और AICC की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रही. वायनाड में राहुल ने कहा कि सांसद तो बस एक टैग है, बीजेपी टैग ले सकती है लेकिन उन्हें वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकती है.

<div class="paragraphs"><p>(Photo PTI)</p></div>

केरल के वायनाड में राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया और बीजेपी पर निशाना साधा.

(Photo PTI)

राहुल गांधी ने कहा, "BJP टैग हटा सकती है, पद ले सकती है, घर ले सकती हैं और मुझे जेल में भी डाल सकती हैं लेकिन वो मुझे वायनड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते हैं, मैं सवाल तो पूछता रहूंगा."

 

(Photo PTI)

राहुल गांधी ने कहा कि BJP अपने विरोधी को नहीं समझ पाई है. उन्होंने कहा कि उनका घर छीनने से व पुलिस को घर भेजने से वह नहीं डरेंगे.

(Photo PTI)

राहुल गांधी वायनाड में जनता को संबोधित करते हुए भावुक भी हो गये. उन्होंने कहा, "मैं जब यहां से सांसद बना था तो, उस वक्त लोगों का बहुत प्यार मिला था."

(Photo PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी के वायनाड पहुंचने पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गयी.

(Photo PTI)

राहुल गांधी के अलावा प्रिंयका वाड्रा ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी ने राहुल गांधी पर बेरहमी से हमला किया है.

वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रिंयका गांधी वाड्रा के साथ नजर आए. इस दौरान कांग्रेस के AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे.

(Photo PTI)

लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचे थे.

(Photo PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT