Home Photos भोपाल में राहुल गांधी का रोड शो: BJP को बताया भ्रष्ट पार्टी, PM पर बरसे- Photos
भोपाल में राहुल गांधी का रोड शो: BJP को बताया भ्रष्ट पार्टी, PM पर बरसे- Photos
तस्वीरों में देखें राहुल गांधी ने BJP और PM मोदी पर हमला बोलते हुए भोपाल में किस अंदाज में रैली को संभोधित किया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
भोपाल में राहुल गांधी का रोड-शो: बीजेपी को बताया भ्रष्ट पार्टी, PM पर भी बरसे- Photos
(altered by quint hindi)
✕
advertisement
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi Roadshow) ने 13 नवंबर को एक बार फिर जाति जनगणना कराने को लेकर अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई. कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पीएम जाति जनगणना के बारे में एक शब्द भी नहीं कहते हैं. राहुल ने मध्यप्रदेश के भोपाल में एक रोड शो किया और रैली में बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला.
तस्वीरों में देखें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए भोपाल में किस अंदाज में रैली को संबोधित किया.
राहुल गांधी ने कहा, ''मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कई बार कहा कि देश भर में जाति जनगणना कराई जाए. लेकिन वह जाति जनगणना के बारे में एक शब्द भी नहीं कहते हैं. बल्कि वह कहते हैं कि देश में कोई जाति नहीं है.''
(फोटो: PTI)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ भोपाल में रोड शो किया.
(फोटो: PTI)
राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश को देश की 'भ्रष्टाचार की राजधानी' बताया, और कहा कि कांग्रेस राज्य चुनावों में जीत हासिल करेगी.
(फोटो: PTI)
रोड शो से पहले नीमच में राहुल गांधी ने कहा, "राज्य में सरकार शिवराज सिंह चौहान अपने 53 अधिकारियों के साथ चला रहे हैं. उन 53 अधिकारियों में से, केवल एक ओबीसी अधिकारी है. क्या आप सोच सकते हैं कि निर्णय लेने की शक्ति कितनी है? यह 0.33% है . वह आपके कुल बजट के 0.33% पर निर्णय लेते हैं. अब उनकी जनसंख्या देखें, यह 50% से अधिक है. ओबीसी वर्ग को बदनाम किया जा रहा है."
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ''पीएम मोदी और सीएम शिवराज दावा करते रहते हैं कि यह ओबीसी की सरकार है. वे उस एक ओबीसी अधिकारी को कोई काम नहीं सौंपते.''
(फोटो: PTI)
राहुल गांधी ने लोगों से "कोविड-19 से लड़ने के लिए अपने फोन की फ्लैशलाइट चालू करने और बर्तन बजाने के लिए" कहने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की.
(फोटो: कांग्रेस/X)
भोपाल में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी का नाम लेते हुए हमला बोलते हुआ कहा कि, "अडानी पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी के सबसे अच्छे दोस्त के रूप में मशहूर हैं."
(फोटो: कांग्रेस/X)
राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. हम इनसे हिमाचल में लड़े, कर्नाटक में लड़े अब मध्यप्रदेश में 150 से ज्यादा सीट लाकर हम इन्हें हराने जा रहे हैं." राहुल गांधी ने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए बीजेपी पर भ्रष्टचारी होने का आरोप लगाया.