Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान दिवस पर 150 लोक कलाकारों ने बांधा समां, कला-संस्कृति का दिखा संगम। Photos

राजस्थान दिवस पर 150 लोक कलाकारों ने बांधा समां, कला-संस्कृति का दिखा संगम। Photos

जयपुर में स्थित जवाहर कला केंद्र में इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>75वां राजस्थान दिवस</p></div>
i

75वां राजस्थान दिवस

फोटो-राजस्थान टूरिज्म/इंस्टाग्राम

advertisement

30 मार्च को राजस्थान(Rajasthan) ने अपना 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. जयपुर में स्थित जवाहर कला केंद्र में इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 150 से अधिक लोक संगीतकारों और नृत्यकारों ने मंच पर आकर मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान इन कलाकरों ने राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाई.

30 अक्टूबर को राजस्थान ने अपना 75वां स्थापना दिवस बनाया. इस मौके पर कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. 

फोटो-राजस्थान टूरिज्म/इंस्टाग्राम

कलाकारों ने राजस्थान की कई लोक नृत्य को प्रदर्शित किया. 

फोटो-राजस्थान टूरिज्म/इंस्टाग्राम

कलाकारों ने अपने प्रस्तुतियों के जरिए राजस्थान की संस्कृति को दिखाया. जिसकी दर्शकों ने खूब तारीफ की.

फोटो-राजस्थान टूरिज्म/इंस्टाग्राम

इन 150 कलाकारों ने कथक से लेकर कालबेलिया, घूमर, गैर और भवई की जोशीली लय तक जैसे लोक नृत्य पेश किए. 

फोटो-राजस्थान टूरिज्म/इंस्टाग्राम

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कालेबेलिया नृत्य राजस्थान का एक लोकप्रिय लोक नृत्य है. यहां कलाकार उस नृत्य को ही प्रदर्शित कर रही हैं.

फोटो-राजस्थान टूरिज्म/इंस्टाग्राम

अब चलिए जानते हैं कि 30 मार्च को ही राजस्थान दिवस क्यों मनाते हैं? 30 मार्च 1949 को राजस्थान राजपूताना का विलय भारतीय संघ में हुआ था.

फोटो-राजस्थान टूरिज्म/इंस्टाग्राम

इस साल राजस्थान ने अपना 75वां स्थापना दिवस मनाया.

फोटो-राजस्थान टूरिज्म/इंस्टाग्राम

राजस्थान अपनी लोक कला और संस्कृति के अलावा अपने पर्यटन स्थल के लिए दुनियाभर में मशहूर है. 

फोटो-राजस्थान टूरिज्म/इंस्टाग्राम

राजस्थान के प्रमुख शहरों में उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर और कोटा शामिल हैं, जहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

फोटो-राजस्थान टूरिज्म/इंस्टाग्राम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT