Home Photos राजस्थान: PM पर निशाना, गहलोत को फुल मार्क्स.. झुंझुनू में प्रियंका गांधी क्या बोलीं?
राजस्थान: PM पर निशाना, गहलोत को फुल मार्क्स.. झुंझुनू में प्रियंका गांधी क्या बोलीं?
कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi ने राजस्थान के झुंझुनू में जनसभा को संबोधित किया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
राजस्थान में प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला,साथ ही जनता से किए कई वादे Photos
फोटो- PTI
✕
advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बुधवार, 25 अक्टूबर को राजस्थान के झुंझुनू में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, देश-प्रदेश चलाने वालों के पास एक विजन होना चाहिए, जिससे जनता के लिए विकास के कार्य किए जाएं. लेकिन मोदी सरकार के पास जनता के विकास का कोई विजन नहीं है. पीएम मोदी सिर्फ अपने मित्र के लिए काम कर रहे हैं. आइये तस्वीरों में देखते हैं प्रियंका गांधी की यह रैली.
राजस्थान में दोबारा से कांग्रेस सरकार बनने परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रु दिए जाएंगे और एक करोड़ पांच लाख परिवारों को 500 रु में गैस सिलेंडर मिलेगा. यह घोषणाएं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की झुंझुनू में आयोजित विशाल रैली में की.
फोटो- PTI
लोगों संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और राजस्थान में बीजेपी की कथित गुटबाजी पर भी तंज कसा.
फोटो- PTI
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी राजस्थान में अपने लोगों को समेट नहीं पा रही है, खुद एक नहीं हो पा रही है. बीजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में डाल रही है. बीजेपी बिखरी हुई पार्टी है, जो जनता के भविष्य को ध्यान में नहीं रख रही है.
फोटो- PTI
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राजस्थान में 25 लाख रु तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है. एक हजार इंदिरा रसोई में आठ रु में पौष्टिक आहार मिल रहा है. 500 रु में गैस सिलेंडर मिल रहा है. एक करोड़ लोगों को बिजली फ्री मिली है.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने मिनिमम इनकम गारंटी एक्ट लागू किया. पांच लाख गिग वर्कर्स के लिए कानूनी सुरक्षा है. 12वीं कक्षा तक शिक्षा मुफ्त है. नौ सरकारी यूनिवर्सिटी और 309 नए कॉलेज खुले हैं. 2,500 नए महात्मा गांधी राजकीय स्कूल खोले गए हैं. हर जिले में अस्पताल, नर्सिंग होम हैं. सरकारी नौकरियों में ठेका प्रथा खत्म की. 21 लाख किसानों का 14 हजार करोड़ का कर्ज माफ हुआ है. अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिल रहा है.
फोटो- PTI
प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी की घोषणाएं खोखली हैं और लिफाफे खाली हैं. मोदी सरकार ने महिला आरक्षण देने का समय नहीं बताया, उसी प्रकार ईआरसीपी का वादा पूरा नहीं किया, यानी मोदी जी का लिफाफा खाली है.
फोटो- PTI
प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के पास कोई विजन नहीं है. आज 45 सालों में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. मोदी सरकार रोजगार पैदा नहीं कर रही. मोदी सरकार सिर्फ अपने दो पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रही है.
फोटो- PTI
राजस्थान के झुंझुनू में 25 अक्टूबर को विशाल जनसभा के दौरान राज्य की जनता को योजनाओं की गारंटी देते कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री आशोक गहलोत एंव अन्य.