बिहार (Bihar) में तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव 2022 का समापन 01 दिसंबर को गया. इस महोत्सव में बड़ी संख्या में साहित्कार, कलाकार और देशी-विदेशी लोग शामिल हुए. वहीं इस बार ये महोत्सव किसानों के लिए बेहद खास रहा. देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में किसान राजगीर मेले में पहुंचे. वित्त मंत्री सह नालंदा ज़िला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने सभी स्टॉलों का घूम कर जायजा लिया. बता दें कि, राजगीर महोत्सव की शुरुआत साल 1886 में हुई थी, जिसे राजगीर संस्कृति (नृत्य) महोत्सव कहा जाता था.

<div class="paragraphs"><p>फोटोः ट्विटर</p></div>

वित्त मंत्री सह नालंदा जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी और ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार  के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की गई थी.

फोटोः ट्विटर

राजगीर महोत्सव की शुरुआत  पहली बार साल 1886 में की गई थी.

फोटोः ट्विटर

कृषि विभाग द्वारा मेला सह उद्यान प्रदर्शनी लगायी गयी थी. जिसमें जल जीवन हरियाली योजना को फोकस किया गया.

फोटोः फेसबुक

लोगों को जागरूक करने के लिए जल- जीवन हरियाली सरोवर की पेंटिंग बनाई गई.

फोटोः फेसबुक

बिहार के ग्रामीण कल्चर से पर्यटकों को कराया गया रूबरू.

फोटोः फेसबुक

गायिका उषा कुमारी ने लूटी महफिल.

फोटोः इंस्टाग्राम

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य और संगीत से मंच सजाया

फोटोः ट्विटर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजगीर महोत्सव के दौरान सलमान अली, शान, नेजामी ब्रदर्स जैसे बॉलीवुड हस्तियों के धुन पर गूंज उठी सात पहाड़ियों की वादी राजगीर. 

फोटोः ट्विटर

ग्रामीण कला को बढ़ावा देने के लिए इस महोत्सव में ग्रामश्री मेला का किया गया था आयोजन.

फोटोः इंस्टाग्राम

इस बार ये महोत्सव किसानों के लिए बेहद खास रहा. देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में किसान राजगीर मेले में पहुंचे. इस मेले में कृषक प्रशिक्षण, कृषक गोष्ठी और सेमिनार का आयोजन किया गया था.

फोटोः फेसबुक

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मेले का निरीक्षण किया और सभी स्टॉल पर जाकर दुकानदारों से बात-चीत की.

फोटोः ट्विटर

कलाकारों ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, शराबबंदी, खुले में शौच मुक्त, जल जीवन हरियाली सहित अन्य विषयों पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया.

फोटोः इंस्टाग्राम

राजगीर महोत्सव 2022 में पुस्तक मेला का भी किया गया था आयोजन.

फोटोः इंस्टाग्राम

व्यंजन मेले में पर्यटक  लिट्‌टी चोखा, पकरीवरावां का गाजा, गया का तिलकुट और बारा, सिलाव का खाजा, निश्चलगंज का पेडा का लुत्फ उठाया.

फोटोः इंस्टाग्राम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT