Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, पूजन की तैयारी, लोगों का उत्साह। Photos

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, पूजन की तैयारी, लोगों का उत्साह। Photos

Ram Mandir Ayodhya: समारोह में भाग लेने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुबह 10.45 बजे अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: दुल्हन सी सजी अयोध्या, पूजन की तैयारी, लोगों का उत्साह देंखें Photos</p></div>
i

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: दुल्हन सी सजी अयोध्या, पूजन की तैयारी, लोगों का उत्साह देंखें Photos

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

Ram Mandir Ayodhya: आज पूरे अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश के विभिन्न हिस्सों से आए फूलों से राम मंदिर के अंदर और बाहर स्तंभों, दीवारों को सजाया गया है. लगभग 8,000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. इस मौके पर विशेष लोगों कोआमंत्रित किया गया है. आज यहां देश की मशहूर हस्तियों आने वाली हैं. सोमवार को अयोध्या में नए मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंच तैयार किया गया है.

इस मौके पर पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया है. जिसे देखने के बाद नजरें नहीं हट रहीं.

फोटो- क्विंट हिंदी

देश के विभिन्न हिस्सों से आए फूलों से राम मंदिर के अंदर और बाहर स्तंभों, दीवारों को सजाया गया है. इस तस्वीर में मंदिर की भव्यता को देखते ही बन रहा है.

फोटो- क्विंट हिंदी

आज दिन का अनुष्ठान "माधवधिवास" के साथ शुरू हुआ, जिसके दौरान राम लला की 51 इंच की नई मूर्ति को शहद से ढक दिया गया.

फोटो- ram janmabhoomi teerth kshetra trust

राम लला की मूर्ति को "स्नापन" अनुष्ठान के भाग के रूप में 114 कलशों के औषधीय जल से स्नान कराया गया.

फोटो- ram janmabhoomi teerth kshetra trust

मंच पर परफॉर्मेंस करते कलाकार

फोटो- क्विंट हिंदी

समारोह की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी भी इस ऐतिहासिक मौके को अपने कैमरे में कैद करने से नहीं चूक रहे.

फोटो- क्विंट हिंदी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

16 जनवरी को आंखों पर पट्टी बांधकर बंद की गई नई मूर्ति की आंखें अनुष्ठान के हिस्से के रूप में 114 कलशों के जल से स्नान कराने के बाद खोली जाएंगी. आंखों से पट्टी हटाने के बाद, मूर्ति को "पिछले 6 दिनों में मंत्रों के जाप और अनुष्ठानों के माध्यम से बनाई गई ऊर्जा को अवशोषित करने" के लिए एक दर्पण दिखाया जाएगा.

फोटो- ram janmabhoomi teerth kshetra trust

चांदी की कटोरी में घी और शहद रखकर सोने की छड़ी से मूर्ति की आंखों पर लगाया जाएगा. नई मूर्ति के साथ-साथ पुरानी मूर्ति को भी गर्भगृह में रखा जाएगा और स्नान भी कराया जाएगा.

फोटो- ram janmabhoomi teerth kshetra trust

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिये सजा ये मंदिर का एक सुंदर नजारा.

फोटो- ram janmabhoomi teerth kshetra trust

ऊपर की ओर से ली गई यह राम मंदिर के अंदक अद्भूत दृश्य.

फोटो- ram janmabhoomi teerth kshetra trust

पूरे अयोध्या शहर में उत्सव जैसा माहौल है. इस मौके पर झूमते और नाचते गाते लोग सड़कों पर देखे जा सकते हैं.

फोटो- क्विंट हिंदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT