भारत में एक तरफ रामनवमी (Ram Navami) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. वहीं दूसरी ओर कहीं हिंसा हुई तो कहीं हादसे की खबरें सामने आईं. अब तक पश्चिम बंगाल के हावड़ा, गुजरात के वडोदरा, महाराष्ट्र के संभाजीनगर और बिहार के सासाराम, बिहार शरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प का मामला सामने आया. वहीं दूसरी ओर इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से कुल 36 लोगों की मौत हुई और आंध्र प्रदेश के श्री वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में आग लग गई.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो- पीटीआई)</p></div>

मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के दिन बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी की छत ढहने की घटना में 36 लोगों की जान चली गयी. शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार के लिए लोग इकट्ठा हुए.

(फोटो- पीटीआई)

मध्य प्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में राम नवमी के दिन बावड़ी की छत गिरने से हादसा हो गया. इसमें अब तक कुल 36 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में मंदिर के अध्यक्ष और सेक्रेट्री के खिलाफ IPC की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

(फोटो- पीटीआई)

आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के तनुकु मंडल के दुवा गांव में स्थित वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में रामनवमी के उत्सव के दौरान आग लग गई. रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर में रामनवमी के उत्सव के लिए लगाए गए पंडाल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगते ही श्रद्धालुओं को पंडाल से बाहर निकाल लिया गया.

(फोटो- पीटीआई)

गुजरात के वडोदरा में गुरुवार, 30 मार्च को रामनवमी के जुलूस के बाद दो गुटों में झड़प के बाद भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश करते पुलिसकर्मी

(फोटो- पीटीआई)

महाराष्ट्र के संभाजीनगर (औरंगाबाद) के किराडपुरा इलाके में 29 मार्च को की रात को तनाव हो गया. उपद्रवियों ने पुलिस की और कुछ निजी गाड़ियां को फूंक दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी के जुलूस पर कथित हमले के बाद इलाके में बढ़ा तनाव अगले दिन भी बना रहा. इलाके से शुक्रवार को पथराव की ताजा घटनाएं सामने आई हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात की है और हावड़ा में हिंसा भड़कने की स्थिति का जायजा लिया है.

(फोटो- पीटीआई)

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील इलाके में मार्च निकाला था.

(फोटो- पीटीआई)

बिहार के नालंदा में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा की खबर आई. नालंदा जिले के बिहार शरीफ शहर में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी की मुताबिक इस दौरान गोलीबारी की भी घटना हुई है, जिसमें एक बच्चे को गोली लगी है, तो वहीं चार लोग घायल हो गए हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

बिहार के सासाराम में दो पक्षों के बीच रामनवमी पर शुरू विवाद ने एक दिन बाद शुक्रवार को उग्र रूप ले लिया. दोनों पक्षों में हुए विवाद में जमकर पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और कई झोंपड़ी नुमा दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. शहर में गोला बाजार की ओर जाने वाली सड़के ईट-पत्थरों से पटी हुई हैं. यह तक की उपद्रव में एक पुलिसकर्मी का सिर भी फट गया.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

उत्तर प्रदेश के मथुरा में राम नवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान कई युवक ने जामा मस्जिद के नजदीक बनी दुकान पर चढ़कर भगवा झंडा लहराया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके बाद कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई. लेकिन साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने युवकों को दुकान से नीचे उतारकर माहौल को शांत किया.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT