Home Photos 'चांद नजर आया..': रमजान का महीना शुरू, देशभर में तरावीह की नमाज अदा की गई, देखें तस्वीरें
'चांद नजर आया..': रमजान का महीना शुरू, देशभर में तरावीह की नमाज अदा की गई, देखें तस्वीरें
Ramadan 2024: दिल्ली, मुंबई से लेकर हैदराबाद तक, पाक महीने रमजान के लिए हुईं तैयारियां- यहां देखें तस्वीरें
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
रमजान के पहले दिन बाजारों में उत्साह, दिल्ली से मुंबई तक तरावीह की नमाज हुई अदा। Photos
फोटो- PTI
✕
advertisement
Ramadan 2024: भारत में मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान (Ramadan) की शुरूआत सोमवार, 11 मार्च को चांद देखने के साथ हो गई है. 12 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. लोगों ने रमजान के पहले दिन तरावीह की नमाज अदा की. देशभर के कई शहरों में सामानों की खरीदारी करने के दौरान काफी भीड़ और चहल- पहल भी देखी गई. कई शहरों में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
आईए तस्वीरों में देखते हैं दिल्ली, मुंबई से लेकर हैदराबाद तक, रमजान के पहले दिन की झलकियां.
हैदराबाद के पुराने शहर में रमजान महीने के पहले दिन खजूर की खरीदारी करते लोग.
फोटो- PTI
ओखला, दिल्ली के "मस्जिद इशात ए इस्लाम" में रमजान के पहले दिन तरावीह की नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग.
फोटो- क्विंट हिंदी
नई दिल्ली: इशात ए इस्लाम मस्जिद, अबुल फजल में तरावीह की नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग.
फोटो- क्विंट हिंदी
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली 11 मार्च को लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में दूरबीन से चंद्रमा को देखते हुए.
फोटो- PTI
श्रीनगर के एक बाजार में 11 मार्च को खजूर सहित अन्य ड्राई फ्रुट्स की खरीदारी करते हुए लोग.
फोटो- PTI
रमजान के पहले दिन दिल्ली के ओखला का 'मस्जिद इशाअत ए इस्लाम' लाइटों से जगमगाता हुआ.
फोटो- क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
श्रीनगर के एक बाजार में रमजान महीने से एक दिन पहले खजूर के दुकान में लगी लोगों की भीड़.
फोटो- PTI
रमजान के महीने से पहले 11 मार्च की शाम नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर सिंगल पुलिस कर्मियों के साथ मोमिनपुरा इलाके में गश्त करते हुए.
फोटो- PTI
श्रीनगर में रमजान के पवित्र महीने से पहले बाजार में खरीदारी करते लोग.
फोटो- PTI
दिल्ली के ओखला में 'मस्जिद इशात ए इस्लाम' में पहले दिन तरावीह की नमाज के लिए जमा हुए लोग.