Home Photos Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding: शादी से पहले किए इम्फाल के मंदिरों के दर्शन| Photos
Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding: शादी से पहले किए इम्फाल के मंदिरों के दर्शन| Photos
Randeep Hooda Lin Laishram Wedding: रणदीप हुडा और लिन लैशराम 29 नवंबर को इम्फाल में शादी के बंधन में बंधेंगे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
रणदीप हुडा-लिन लैशराम ने शादी से पहले इम्फाल के एक मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया
फोटो- बोरुन थोकचोम
✕
advertisement
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा (Randeep Hooda) अपनी गर्लफ्रैंड लिन लैशराम के साथ 29 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी से पहले रणदीप और लिन इम्फाल में इपुधौ मार्जिंग खुबामलेन और श्री श्री गोविंद जी मंदिरों में पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में केवल कपल के करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होंगे. लगभग एक साल से ज्यादा समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया में शादी का कार्ड शेयर करते हुए लिखा, शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होगी, जिसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा.
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा अपनी गर्लफ्रैंड लिन लैशराम के साथ इंफाल के एक मंदिर मे दर्शन के लिए पहुंचे.
फोटो- बोरुन थोकचोम
कपल मंदिर में अन्य भक्तों के साथ आशीर्वाद लेने के लिए लाइन में लगे हुए दिखे.
फोटो- बोरुन थोकचोम
रणदीप और लिन ने अपनी शादी से पहले मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद मांगा.
फोटो- बोरुन थोकचोम
लगभग एक साल से ज्यादा समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रणदीप ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी की डेट का ऐलान कर दिया है.
फोटो- बोरुन थोकचोम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तारीख का ऐलान करते हुए लिखा, “महाभारत से प्रेरणा लेते हुए जहां अर्जुन ने मणिपुरी योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी, हम अपने परिवारों और दोस्तों के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं. हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होगी, जिसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा."
फोटो- इंस्टाग्राम/लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की अफवाहें बीते कई महीनों से चल रहीं थी, कुछ दिनों पहले कपल को एक डिनर डेट पर देखा गया था.
फोटो- इंस्टाग्राम/लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा की गर्लफ्रैंड लिन लैशराम नार्थ ईस्ट की एक मशहूर बिजनेसवूमेन है. लिन पहली बार फिल्म "ओम शांति ओम" में एक छोटी सी भूमिका में दिखाई दी थीं. उसके बाद "उमरिका", "रंगून" और "अवा मारिया" जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. वह न्यूयॉर्क स्थित ज्वेलरी ब्रांड, ओजोरू ज्वेलरी की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम/लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मीरा नायर की फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' से की थी. रणदीप को आखिरी बार प्रवाल रमन की 'सार्जेंट' में देखा गया था.