Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ranveer Singh का 'रिपोर्ट कार्ड': सर्कस से सिम्बा तक,पिछली 5 फिल्म फ्लॉप या हिट?

Ranveer Singh का 'रिपोर्ट कार्ड': सर्कस से सिम्बा तक,पिछली 5 फिल्म फ्लॉप या हिट?

Ranveer Singh ने 2010 में यशराज की फिल्म बैंड बाजा बारात से डेब्यू किया था

मोहन सिंह
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>रणवीर सिंह की पिछली 5 फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड</p></div>
i

रणवीर सिंह की पिछली 5 फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड

The Quint

advertisement

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: रणवीर सिंह ने 2010 में यशराज की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से डेब्यू किया था. इस किरदार के लिए रणवीर ने खूब वाहा-वाही लूटी थी. इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई करने वाली 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 'लुटेरा' आई. हालांकि, रणवीर की जिंदगी और करियर का ग्राफ उनकी चौथी फिल्म से बदल गया. संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला में उन्हें कॉस्ट किया गया. फिल्म 100 करोड़ की कमाई के साथ जबरदस्त हिट रही. ऑडियंस को रणवीर-दीपिका की जोड़ी पंसद आई, जिन्होंने बाजीराव मस्तानी (2015) और पद्मावत (2018) में दो सुपरहिट फिल्में दी.

दुर्भाग्य से इसके बाद रणवीर के सितारे गर्दिश में चले गए. पिछले 12 महीने में रणवीर की तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई हैं. 28 जुलाई को रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी रिलीज हो रही है. जानते हैं रणवीर सिंह की पिछली पांच फिल्मों का कैसा रहा है कलेक्शन.

साल 2002 में रिलीज हुई डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह स्टारर सर्कस से लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. 150 करोड़ बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 61.47 करोड़ की कमाई की. 

क्विंट हिंदी/मोहन सिंह

यशराज बैनर के तले प्रोड्यूस हुई एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई थी. अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने महज 3 करोड़ का ही बिजनेस किया था. 90 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म महज 26.31 करोड़ ही कमा सकी.

क्विंट हिंदी/मोहन सिंह

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज से पहले मेकर्स और दर्शकों को उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी. सितारों से सजी इस फिल्म में भारत के क्रिकेट में 1983 में विश्वविजेता बनने की विजयगाथा को दिखाया गया है. 225-270 करोड़ बजट में बनी यह फिल्म केवल 194 करोड़ तक ही सिमट गई.

क्विंट हिंदी/मोहन सिंह

2019 में  बड़े पर्दे पर जब पहली बार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह एक साथ ‘गली बॉय’ में नजर आए थे, तो दोनों ने धमाल मचा दिया था. दोनों ने ही अपने-अपने किरदार को बखूबी निभाया था. आलिया के डायलॉग से लेकर उनका गर्लफ्रेंड का कैरेक्टर सभी को खूब भाया था. 84 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 238 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

क्विंट हिंदी/मोहन सिंह

साल 2018 में ही रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में रणवीर ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 80 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ की कमाई की

क्विंट हिंदी/मोहन सिंह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT